अगले साल हो सकती है रणबीर आलिया की शादी
काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि विक्की और कटरीना की तरह रणबीर और आलिया भी दिसंबर के महीने में शादी कर सकते हैं। फैंस उनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब जो खबर सामने आ रही है उससे फैंस का इंतजार और बढ़ गया है। खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया अप्रैल के महीने में शादी कर सकते हैं।
आलिया और रणबीर की शादी को लेकर उनके परिवार से भी साफ जानकारी नहीं मिल पाती है। दोनो के ही परिवार के सदस्यों का कहना है कि जो जब भी होगा वह सामने आ जाएगा। आलिया की मां सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें भी नहीं पता कि आलिया की शादी कब हो रही है और वह भी यह जानने के लिए बेताब हैं।
हाल ही में दिवाली के मौके पर आलिया और रणबीर को काली पूजा के पंडाल में देखा गया। उनके साथ फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी भी मौजूद थे। इस दौरान आलिया और रणबीर बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए और दोनों के प्यार भरे कई पल कैमरे में कैद हुए। वहीं फैंस ने भी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया।
रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोरोना महामारी नहीं आई होती तो वह अब तक शादी कर लेते। हालांकि आलिया शादी के नाम पर इनकार ही करती आई हैं। ऐसे में इनकी शादी की खबरों की अभी तक सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वहीं कई मौकों पर सेलेब्स ने ही इशारा कर दिया है कि दोनों शादी करने वाले हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया बहुत जल्द गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं तो वहीं ब्रह्मास्त्र में आलिया के साथ रणबीर अहम भूमिका में हैं। साथ ही वह शमशेरा और एनिमल और लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम कर रहे हैं।
