वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 16 Nov 2021 12:43 PM IST
सार
अमेरिका और चीन के बीच ताइवान मुद्दे और दोनों देशों बीच तनातनी को लेकर आभासी शिखर सम्मेलन हुआ। हालांकि, इस सम्मेलन से दोनों देशों को बहुत कम उम्मीद है।
ख़बर सुनें
विस्तार
ताइवान के मु्द्दे पर चल रहे इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दो महाशक्तियों के बीच उत्पन्न हो रहे संघर्ष को खत्म करना था, लेकिन चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सामने अपना रुख साफ कर दिया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि- ‘अमेरिका के कुछ लोग चीन को नियंत्रित करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन यह बहुत खतरनाक है और आग से खेलने जैसा है।’
अमेरिका से कटु हो रहे रिश्ते
दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और महाशक्तियों के बीच पिछले कुछ दिनों से रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं। पहले कोविड-19 महामारी के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीन के रिश्ते खराब हुए, उसके बाद ताइवान पर बढ़ते दबाव ने जो बाइडन प्रशासन को असहमत कर दिया। ताइवान पर बढ़ने चीनी दबाव पर अमेरिका खुल कर सामने आ चुका है, जिसके बाद चीन ने भी अपने इरादे साफ कर दिए थे।
चीनी घुसपैठ के बाद और खराब हुए रिश्ते
चीन ने पिछले दिनों ताइवान की सीमा में घुसपैठ की थी। करीब दो दर्जन से ज्यादा चीनी लड़ाकू विमान ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुस गए थे, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई थी। इसके बाद अमेरिका ने ताइवान का समर्थन किया था, जिससे चीन और भी ज्यादा आक्रामक हो गया है।
हांगकांग-तिब्बत में मानवाधिकारों पर बाइडन की चिंता
आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकान में चीन की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की। बाइडन ने कहा कि अमेरिकी श्रमिकों को चीन के अनुचित व्यवहार और आर्थिक प्रथाओं से बचाने की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने एक स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर भी चर्चा की। इस क्षेत्र के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता के बारे में भी चीन को अवगत कराया।