videsh

बांग्लादेश: कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों के बाहर पैकेट में भरकर लटकाया गोमांस, प्रदर्शन भड़कने के बाद एक्शन में आई पुलिस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 02 Jan 2022 07:15 PM IST

सार

हातिबंद पुलिस स्टेशन के एसएचओ इर्शादुल आलम ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। 

बांग्लादेश में अक्तूबर में भी हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं सामने आई थीं।
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने का एक और मामला सामने आया है। यहां के लालमोनिरहाट जिले में कुछ कट्टरपंथी शरारती तत्वों ने कथित तौर पर हिंदुओं के मंदिरों के बाहर पॉलिथिन में गोमांस भरकर लटका दिया। इस घटना के बाद से पूरे बांग्लादेश में तनाव फैला है। हिंदू समुदाय ने भारत से लगे शहर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किए हैं। 

बांग्लादेश के डेली स्टार अखबार के मुताबिक, मंदिरों को अपवित्र किए जाने की घटना लालमोनिरहाट के हातिबंद उपजिला के गेंदुकुरी गांव में हुई। यहां तीन हिंदू मंदिरों और एक घर के बाहर शुक्रवार सुबह पॉलिथिन में गोमांस लटका देखा गया। इसके बाद ही हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार रात को चार शिकायतें दर्ज कीं 

बताया गया है कि शनिवार को एक बार फिर स्थानीय हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने गांव के श्री श्री राधा गोविंद मंदिर के सामने धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द इस हरकत को अंजाम देने वालों को पकड़ने की मांग की। हातिबंद उपजिला में पूजा उद्जपन कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि गोमांस से भरी पॉलिथिन श्री श्री राधा गोविंद मंदिर के साथ गेंदुकुरी के कुथिपारा काली मंदिर, गेंदुकुरी के बट्टाला काली मंदिर और मोनिंद्रनाथ बर्मन नाम के एक व्यक्ति के घर के बाहर लटकाई गई थीं। 

हातिबंद पुलिस स्टेशन के एसएचओ इर्शादुल आलम ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। वहीं, दिलीप कुमार ने भी कहा है कि पुलिस ने जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की बात कही है। 

गौरतलब है कि अक्तूबर 2021 में बांग्लादेश में नवरात्रि के त्योहार के दौरान कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की थी। भीड़ ने कई घरों को भी तबाह किया था और भगवान की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया था। इस घटना के बाद बांग्लादेश सरकार ने साफ किया था कि वह किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ेगी और सुनिश्चित करेगी कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: