Business

फैसला: अमेरिका ने भारतीय पेशेवरों को दी बड़ी राहत, एच-1बी वीजा के लिए साक्षात्कार से छूट

फैसला: अमेरिका ने भारतीय पेशेवरों को दी बड़ी राहत, एच-1बी वीजा के लिए साक्षात्कार से छूट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 24 Dec 2021 11:26 AM IST

सार

America Gives Big Relief To Indian Professionals: अमेरिका ने साल 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया को खत्म करने का बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत एच-1बी वीजा के साथ आने वाले कर्मचारी और छात्र शामिल हैं।

ख़बर सुनें

अमेरिका ने साल 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया को खत्म करने का बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत एच-1बी वीजा के साथ आने वाले कर्मचारी और छात्र शामिल हैं। विदेश विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी साझा की है। 

विभाग की ओर से बताया गया कि उसने अमेरिका ने इस क्षेत्र के वीजा धारकों के अपने वीजा को रिन्यू कराने के मामले में भी साक्षात्कार में छूट दे दी है। अमेरिकी सरकार के इस कदम से भारतीय पेशेवरों समेत दुनियाभर से आवेदन करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कांसुलर अधिकारियों को अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है कि वह 31 दिसंबर, 2022 तक निम्नलिखित श्रेणियों में कुछ व्यक्तिगत पिटिशन-आधारित गैर-आप्रवासी वर्क वीजा के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से राहत देंगे। इनमें एच-1बी वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा शामिल हैं।

गौरतलब है कि मार्च 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते दुनियाभर के अधिकांश देशों में सभी नियमित वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था। हालांकि सेवाओं को सीमित क्षमता के साथ और प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया गया, लेकिन कुछ वीजा की अपॉइंटमेंट के लिए लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा था। इस निर्णय के बाद ये परेशानी दूर हो जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभाग की वीजा प्रोसेसिंग क्षमता में कोविड-19 महामारी के कारण कमी देखने को मिली है। जैसा की वैश्विक यात्रा फिर से शुरू हो रही है, तो ऐसे में हम ये अस्थायी कदम उठा रहे हैं। इससे वीजा के लिए इंतजार के समय को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से कम किया जा सकेगा। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को हम अपनी प्राथमिकता बनाए रखेंगे। 

विस्तार

अमेरिका ने साल 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया को खत्म करने का बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत एच-1बी वीजा के साथ आने वाले कर्मचारी और छात्र शामिल हैं। विदेश विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी साझा की है। 

विभाग की ओर से बताया गया कि उसने अमेरिका ने इस क्षेत्र के वीजा धारकों के अपने वीजा को रिन्यू कराने के मामले में भी साक्षात्कार में छूट दे दी है। अमेरिकी सरकार के इस कदम से भारतीय पेशेवरों समेत दुनियाभर से आवेदन करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कांसुलर अधिकारियों को अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है कि वह 31 दिसंबर, 2022 तक निम्नलिखित श्रेणियों में कुछ व्यक्तिगत पिटिशन-आधारित गैर-आप्रवासी वर्क वीजा के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से राहत देंगे। इनमें एच-1बी वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा शामिल हैं।

गौरतलब है कि मार्च 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते दुनियाभर के अधिकांश देशों में सभी नियमित वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था। हालांकि सेवाओं को सीमित क्षमता के साथ और प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया गया, लेकिन कुछ वीजा की अपॉइंटमेंट के लिए लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा था। इस निर्णय के बाद ये परेशानी दूर हो जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभाग की वीजा प्रोसेसिंग क्षमता में कोविड-19 महामारी के कारण कमी देखने को मिली है। जैसा की वैश्विक यात्रा फिर से शुरू हो रही है, तो ऐसे में हम ये अस्थायी कदम उठा रहे हैं। इससे वीजा के लिए इंतजार के समय को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से कम किया जा सकेगा। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को हम अपनी प्राथमिकता बनाए रखेंगे। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: