आज हम आपको भारत सरकार की एक ऐसी खास स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप महज 1 रुपये का बीमा खरीद कर 2 लाख रुपये तक की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। भारत सरकार की इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। देश में बड़े पैमाने पर लोग सरकार की इस बीमा योजना में निवेश कर रहे हैं। आप सालाना 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भर के इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में आपको इसमें मात्र 1 रुपये का निवेश प्रति माह करना होगा। देश में बड़े पैमाने पर लोग गरीबी और कई तरह की आर्थिक दिक्कतों से परेशान हैं। इसी समस्या को देखते हुए और गरीब परिवारों को सुरक्षा बीमा देने के उद्देश्य से सरकार ने अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार से –
सरकार की इस योजना में आपको केवल एक बार ही प्रीमियम भरना होता है। इस प्रीमियम का भुगतान मई के अंत में किया जाता है। स्कीम में आपका प्रीमियम हर वर्ष 31 मई की तारीख को अपने आप बैंक से काट लिया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस योजना का लाभ ले रहे हैं, तो भुगतान के समय आपके खाते में कुछ मात्रा में पैसों का होना जरूरी है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसके बाद ही आप इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को स्कीम में निवेश करने से पहले खाता को पीएमएसबीवाई से लिंक करना अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत यदि ग्राहक की आकस्मिक मृत्यु होती है या वह विकलांगता का शिकार होता है, तो इस स्थिति में उसके परिवार के सदस्यों को 2 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
