न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलुरु
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 17 Mar 2022 11:58 AM IST
सार
फाइनेंस में एमबीए कर चुका शेखावत मूल रूप से जयपुर का रहने वाला है। वह डुप्लीकेट चाबियों से कीमती कारें व एसयूवी चुराने में माहिर है। आरोपी ने बीते चार सालों में बंगलुरु से 14 महंगी कारें चुराई हैं।
notorious car thief Satyendar Singh Shekawat arrested
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
फाइनेंस में एमबीए कर चुका शेखावत मूल रूप से राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। वह डुप्लीकेट चाबियों से कीमती कारें व एसयूवी चुराने में माहिर है। आरोपी ने बीते चार सालों में बंगलुरु से 14 महंगी कारें चुराई हैं।
2003 में इन राज्यों से चुराई 40 कारें
कार चोर शेखावत ने 2003 में कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, हैदराबाद, गुजरात, तमिलनाडु, दमन, दीव व तेलंगाना से 40 से ज्यादा कारें चुराकर पुलिस रिकॉर्ड में अपनी बड़ी मौजूदगी दर्ज कराई थी। वह उक्त राज्यों में से अधिकांश की जेलों में रह चुका है। वह इतना आदतन अपराधी बन गया है कि जमानत पर छूटते ही फिर कार चोरी के धंधे में कूद जाता है।