न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 23 Mar 2022 06:20 PM IST
सार
विदेश व्यापार के महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि चावल (बासमती के अलावा), समुद्री उत्पाद, गेहूं, मसाले और चीनी जैसी वस्तुओं द्वारा संचालित 2021-22 में अब तक का सबसे अधिक कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ है। पिछले साल की तुलना में इंजीनियरिंग सामान का निर्यात लगभग 50% तक बढ़ा है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने बताया कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने व्यापारिक निर्यात में 400 बिलियन डॉलर को पार किया है। अगर यह ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म होती, तो इसे ‘मेक इन इंडिया’ ब्लॉकबस्टर कहा जाता। इस पर विदेश व्यापार के महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि चावल (बासमती के अलावा), समुद्री उत्पाद, गेहूं, मसाले और चीनी जैसी वस्तुओं द्वारा संचालित 2021-22 में अब तक का सबसे अधिक कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ है। पिछले साल की तुलना में इंजीनियरिंग सामान का निर्यात लगभग 50% तक बढ़ा है।
इससे पहले शनिवार को गोयल ने कहा था कि डिजिटल व्यापार के लिए खुला नेटवर्क (ओएनडीसी) छोटे खुदरा विक्रेताओं को आधुनिक तरीकों से ग्राहकों की सेवा करने में मदद करेगा। यह सुविधा छोटे खुदरा विक्रेताओं को बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का समान अवसर भी प्रदान करेगा। गोयल ने कहा कि भारत डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
ओएनडीसी दरअसल यूपीआई भुगतान सुविधा की तरह ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए एक सुविधा है। यह खरीदारों और विक्रेताओं को एक खुले नेटवर्क के जरिये डिजिटल रूप से किसी भी ऐप या मंच पर लेनदेन करने में सक्षम बनाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओएनडीसी की टीम ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के लिए काम कर रही है ताकि पूरे देश में लाखों छोटे-छोटे स्टोर और छोटे खुदरा विक्रेता बंद न हो जाएं, जैसा हमने पश्चिमी देशों में देखा है।

विस्तार
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने बताया कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने व्यापारिक निर्यात में 400 बिलियन डॉलर को पार किया है। अगर यह ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म होती, तो इसे ‘मेक इन इंडिया’ ब्लॉकबस्टर कहा जाता। इस पर विदेश व्यापार के महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि चावल (बासमती के अलावा), समुद्री उत्पाद, गेहूं, मसाले और चीनी जैसी वस्तुओं द्वारा संचालित 2021-22 में अब तक का सबसे अधिक कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ है। पिछले साल की तुलना में इंजीनियरिंग सामान का निर्यात लगभग 50% तक बढ़ा है।
इससे पहले शनिवार को गोयल ने कहा था कि डिजिटल व्यापार के लिए खुला नेटवर्क (ओएनडीसी) छोटे खुदरा विक्रेताओं को आधुनिक तरीकों से ग्राहकों की सेवा करने में मदद करेगा। यह सुविधा छोटे खुदरा विक्रेताओं को बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का समान अवसर भी प्रदान करेगा। गोयल ने कहा कि भारत डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
ओएनडीसी दरअसल यूपीआई भुगतान सुविधा की तरह ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए एक सुविधा है। यह खरीदारों और विक्रेताओं को एक खुले नेटवर्क के जरिये डिजिटल रूप से किसी भी ऐप या मंच पर लेनदेन करने में सक्षम बनाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओएनडीसी की टीम ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के लिए काम कर रही है ताकि पूरे देश में लाखों छोटे-छोटे स्टोर और छोटे खुदरा विक्रेता बंद न हो जाएं, जैसा हमने पश्चिमी देशों में देखा है।

Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...