videsh

पाकिस्तान: इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’ चलाने के आरोप में एफआईए ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

सार

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने सोमवार को विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सोशल मीडिया कार्यकर्ता सबीर महमूद हाशमी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया कि हाशमी के मोबाइल फोन से मिले अहम सुराग के आधार पर अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियों की उम्मीद है।

ख़बर सुनें

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’ चलाने के आरोप में  राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने सोमवार को विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सोशल मीडिया कार्यकर्ता सबीर महमूद हाशमी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। वरिष्ठ एफआईए अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘‘हमने सबीर महमूद हाशमी को लाहौर से प्रधानमंत्री खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और सेना के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया (ट्विटर) पर उनके खिलाफ अभियान चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।’’

अधिकारी ने बताया कि हाशमी के मोबाइल फोन से मिले अहम सुराग के आधार पर अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियों की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि प्रधानमंत्री खान और उनकी पत्नी के बीच मतभेद है।

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुतबिक, इस्लामाबाद में इमरान खान का घर ‘बनी गाला’ छोड़कर बुशरा बीबी लाहौर में अपनी दोस्त सानिया शाह के साथ रहने लगी हैं।

सियासी विरोधियों ने फैलाई अफवाह
बुशरा बीबी की करीबी मित्र फराह खान ने रविवार को ट्विटर के माध्यम से स्पष्ट किया था कि उनकी सहेली अपने पति के साथ इस्लामाबाद के बनी गाला आवास में रह रही हैं। दंपति के बारे में सियासी विरोधी फर्जी अफवाह फैला रहे हैं। राजनीति में इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि वे लोगों के निजी जीवन के बारे में झूठ फैलाना शुरू कर दें। शनिवार को इमरान खान के प्रवक्ता शाहबाज गिल ने भी इंटरनेट मीडिया में चल रही इस चर्चा को खारिज किया था और कहा था कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के बीच कोई मतभेद नहीं हैं।

प्रधानमंत्री खान ने सोमवार को केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्तिगत हमलों की प्रवृत्ति पर नाराजगी व्यक्त की थी। इस बीच, पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने हाशमी की गिरफ्तारी को लेकर खान की आलोचना की है।

तीन शादी कर चुके हैं इमरान खान
इमरान की पहली शादी ब्रिटिश कारोबारी की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से 1995 में हुई थी। उनके दो बेटे हैं लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के 11 साल  बाद इमरान ने बीबीसी की एंकर रेहम खान से दूसरी शादी की, लेकिन आठ माह बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2018 में उन्होंने आध्यात्मिक प्रकृति की महिला बुशरा बीबी से शादी की जिनके शादी से पहले पांच बच्चे हैं।

पाकिस्तानी अखबार इस्लाम खबर ने एक लेख में कहा है कि इमरान खान के नेतृत्व वाले देश की सरकार में ‘नया पाकिस्तान’ का विचार ‘गया पाकिस्तान’ में बदल गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इमरान खान इस्लामाबाद को बेहतर नीतियां देने में नाकाम रहे हैं। लेख के मुताबिक, पाकिस्तान की नीतियों पर पलटाव, आतंकी गुटों के साथ तालमेल और मीडिया को चुप कराने का अभियान तथा आर्थिक मामलों में दूरदर्शिता की कमी ने इमरान खान को पाकिस्तानियों के बीच अलोकप्रिय बना दिया है।

सरकार की अदूरदर्शी नीतियों में सेना से गतिरोध और आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति पर मतभेद शामिल हैं। इस्लाम खबर के मुताबिक, देश में अल्पसंख्यक हताशा के कगार पर हैं और समाज का एक बड़ा वर्ग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। जबकि इमरान के पास उन्हें लुभाने के लिए नए नारे नहीं हैं।

विस्तार

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’ चलाने के आरोप में  राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने सोमवार को विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सोशल मीडिया कार्यकर्ता सबीर महमूद हाशमी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। वरिष्ठ एफआईए अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘‘हमने सबीर महमूद हाशमी को लाहौर से प्रधानमंत्री खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और सेना के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया (ट्विटर) पर उनके खिलाफ अभियान चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।’’

अधिकारी ने बताया कि हाशमी के मोबाइल फोन से मिले अहम सुराग के आधार पर अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियों की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि प्रधानमंत्री खान और उनकी पत्नी के बीच मतभेद है।

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुतबिक, इस्लामाबाद में इमरान खान का घर ‘बनी गाला’ छोड़कर बुशरा बीबी लाहौर में अपनी दोस्त सानिया शाह के साथ रहने लगी हैं।

सियासी विरोधियों ने फैलाई अफवाह

बुशरा बीबी की करीबी मित्र फराह खान ने रविवार को ट्विटर के माध्यम से स्पष्ट किया था कि उनकी सहेली अपने पति के साथ इस्लामाबाद के बनी गाला आवास में रह रही हैं। दंपति के बारे में सियासी विरोधी फर्जी अफवाह फैला रहे हैं। राजनीति में इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि वे लोगों के निजी जीवन के बारे में झूठ फैलाना शुरू कर दें। शनिवार को इमरान खान के प्रवक्ता शाहबाज गिल ने भी इंटरनेट मीडिया में चल रही इस चर्चा को खारिज किया था और कहा था कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के बीच कोई मतभेद नहीं हैं।

प्रधानमंत्री खान ने सोमवार को केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्तिगत हमलों की प्रवृत्ति पर नाराजगी व्यक्त की थी। इस बीच, पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने हाशमी की गिरफ्तारी को लेकर खान की आलोचना की है।

तीन शादी कर चुके हैं इमरान खान

इमरान की पहली शादी ब्रिटिश कारोबारी की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से 1995 में हुई थी। उनके दो बेटे हैं लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के 11 साल  बाद इमरान ने बीबीसी की एंकर रेहम खान से दूसरी शादी की, लेकिन आठ माह बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2018 में उन्होंने आध्यात्मिक प्रकृति की महिला बुशरा बीबी से शादी की जिनके शादी से पहले पांच बच्चे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: