एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 23 Apr 2022 02:19 AM IST
सार
अफगानिस्तान में गुरुवार को तीन घातक बम धमाकों में से एक विस्फोट उत्तरी मजार-ए-शरीफ स्थित शियाओं की मस्जिद में हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
आईएस से संबद्ध एक गुट ने अफगानिस्तान में शिया अल्पसंख्यक मुसलमानों को निशाना बनाकर किए गए बम धमाकों की शुक्रवार को जिम्मेदारी ली है। वहीं, पाकिस्तान ने अपने पूर्वी पंजाब प्रांत में आईएस के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है।
अफगानिस्तान में बृहस्पतिवार को तीन घातक बम धमाकों में से एक विस्फोट उत्तरी मजार-ए-शरीफ स्थित शियाओं की मस्जिद में हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। दूसरा बम काबुल में बाल विद्यालय के पास सड़क किनारे फटा, जिससे शिया बहुल क्षेत्र दश्त-ए-बारची के दो बच्चे घायल हो गए।
तीसरा बम धमाका उत्तरी कुंदुज में हुआ, जिसमें 11 मैकेनिक की मौत हो गई। ये मैकेनिक तालिबानी शासन के लिए काम कर रहे थे। आईएस-के ने एक बयान में कहा कि मजार-ए-शरीफ की साई दोकेन मस्जिद में विस्फोटक उपकरण एक बैग में छिपाया गया था।