अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 06 Jan 2022 05:40 AM IST
सार
नाइटफ्रैंक के सीएमडी शिशिर बैजल ने बताया कि 2021 में दिल्ली-एनसीआर में कुल 35,073 मकान बिके, जो 2020 के 21,234 से 65 फीसदी ज्यादा हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 65 फीसदी बढ़ी मकानों की बिक्री।
– फोटो : iStock
महामारी से प्रभावित साल 2021 में देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 51 फीसदी बढ़ी है, जबकि कार्यालयों की मांग में तीन फीसदी गिरावट आई है। वैश्विक संपत्ति परामर्श फर्म नाइटफ्रैंक इंडिया ने बुधवार को बताया कि बीते साल दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है।
नाइटफ्रैंक के सीएमडी शिशिर बैजल ने बताया कि 2021 में दिल्ली-एनसीआर में कुल 35,073 मकान बिके, जो 2020 के 21,234 से 65 फीसदी ज्यादा हैं। यहां कार्यालयों की मांग भी बढ़ी और बिक्री में 38 फीसदी इजाफा हुआ। इसी दौरान मुंबई में आवासीय मकानों की बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 62,989 पहुंच गई, जबकि कार्यालयों की मांग 37 फीसदी घट गई।
यहां बीते साल मकान सस्ते भी हुए
दिल्ली-एनसीआर में न सिर्फ मकानों की बिक्री में तेजी आई, बल्कि कीमतों में गिरावट भी दिखी। नाइटफ्रैंक के अनुसार, चेन्नई में मकानों की कीमत 7 फीसदी बढ़ी, जबकि हैदाबाद में 5 फीसदी और बेंगलुरु में 4 फीसदी बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर में एक फीसदी गिरावट आई।
विस्तार
महामारी से प्रभावित साल 2021 में देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 51 फीसदी बढ़ी है, जबकि कार्यालयों की मांग में तीन फीसदी गिरावट आई है। वैश्विक संपत्ति परामर्श फर्म नाइटफ्रैंक इंडिया ने बुधवार को बताया कि बीते साल दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है।
नाइटफ्रैंक के सीएमडी शिशिर बैजल ने बताया कि 2021 में दिल्ली-एनसीआर में कुल 35,073 मकान बिके, जो 2020 के 21,234 से 65 फीसदी ज्यादा हैं। यहां कार्यालयों की मांग भी बढ़ी और बिक्री में 38 फीसदी इजाफा हुआ। इसी दौरान मुंबई में आवासीय मकानों की बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 62,989 पहुंच गई, जबकि कार्यालयों की मांग 37 फीसदी घट गई।
यहां बीते साल मकान सस्ते भी हुए
दिल्ली-एनसीआर में न सिर्फ मकानों की बिक्री में तेजी आई, बल्कि कीमतों में गिरावट भी दिखी। नाइटफ्रैंक के अनुसार, चेन्नई में मकानों की कीमत 7 फीसदी बढ़ी, जबकि हैदाबाद में 5 फीसदी और बेंगलुरु में 4 फीसदी बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर में एक फीसदी गिरावट आई।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, Estate agency, global property consulting firm knight frank, house price, house property, House sale, house sale in delhi, house sale in delhi ncr, houses in delhi-ncr, knight frank, knight frank report, knight frank residential cities index, residential cities index, नाइटफ्रैंक