अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली,
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 04 Feb 2022 07:00 AM IST
सार
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा, सीपीएसई (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों) में अल्पांश हिस्सा बेचकर, सीपीएसई को सूचीबद्ध कर और रणनीतिक बिक्री के जरिये अगले वित्त वर्ष का विनिवेश लक्ष्य पूरा करेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा, सीपीएसई (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों) में अल्पांश हिस्सा बेचकर, सीपीएसई को सूचीबद्ध कर और रणनीतिक बिक्री के जरिये अगले वित्त वर्ष का विनिवेश लक्ष्य पूरा करेंगे। हमें पवन हंस के लिए कई वित्तीय बोलियां मिली हैं, जिस पर आगे बढ़ेंगे। शिपिंग कॉरपोरेशन, बीईएमएल व बीपीसीएल की वित्तीय बोली की प्रक्रिया जारी है। अगले वित्त वर्ष में ईसीजीसी, वैपकोस व नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन के आईपीओ भी लाएंगे। कुछ अल्पांश हिस्सेदारी भी बेचेंगे, लेकिन इसकी गुंजाइश कम हो सकती है।
पवन हंस के लिए जल्द खुलेंगी बोलियां
यह पूछने पर कि क्या पवन हंस की विक्री मार्च अंत तक पूरी हो जाएगी, इस पर पांडेय ने कहा, हमें देखना होगा कि क्या हम काम पूरा कर सकते हैं। हमें अभी बोलियां खोलनी हैं और फिर मंजूरी हासिल करने के लिए कुछ समय की जरूरत होगी। शिपिंग कॉरपोरेशन और बीईएमएल की मुख्य व गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों के विघटन की प्रक्रिया चल रही है। बीपीसीएल के मोर्चे पर तेजी से काम चल रहा है ताकि निवेशक बोली लगाने को तैयार हों। सरकार का बीपीसीएल में 52.98% हिस्सा है।