सार
धनतेरस के मौके पर आभूषण, सोने-चांदी, शेयर, वाहन और संपत्ति खरीदने में पैसे लगाना फलदाई होता है। इस बार त्रिपुष्कर योग के कारण निवेशकों को तीन गुना रिटर्न मिल सकता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सोने-चांदी, वाहन व जमीन में लगाएं पैसे
ससेंट कैपिटल के निवेश सलाहकार कार्तिक जावेरी का कहना है कि मंगलवार को धनतेरस के मौके पर आभूषण, सोने-चांदी, शेयर, वाहन और संपत्ति खरीदने में पैसे लगाना फलदाई होता है। इस बार त्रिपुष्कर योग के कारण निवेशकों को तीन गुना रिटर्न मिल सकता है।
ऐसे कई निवेश विकल्प हैं, जो आपको थोड़े समय में ही तीन गुना रिटर्न दिला सकते हैं। इस बार सोना पिछले साल से करीब 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ती है। कोरोना काल में संपत्ति की कीमतें भी ज्यादा नहीं बढ़ी हैं। ऐसे में जमीन या मकान खरीदकर भी पैसे बनाए जा सकते हैं। वाहन कंपनियां भी ग्राहकों को तमाम तरह की छूट दे रही हैं।
6:15से 7:15 बजे शाम तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी बीएसई-एनएसई पर
मुहूर्त कारोबार में कमाई का मौका
रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ रहे शेयर बाजार में मुहूर्त कारोबार पर छोटे निवेशक अपने शेयरों के बेहतर दाम पा सकते हैं। इस दौरान बड़े निवेशक नफा-नुकसान की चिंता किए बिना शेयरों की खरीद करते हैं। ऐसे में शेयर निकलने वाले निवेशक अच्छी कीमत पा सकते हैं। इस साल मुहुर्त कारोबार शाम 6.15 से 7.15 बजे तक एक घंटे के लिए होगा। पहला ऑर्डर खरीदारी का दिया जाता है। शेयर बेचने वाले निवेशकों की मांग अधिक रहती है और वे बढ़कर भाव लगा सकते हैं। ऐसे में छोटे निवेशकों के पास शेयर बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने का मौका है।
नए निवेशक करें छोटी शुरुआत…नए निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहतर मौका है। आप हर महीने नियमित तौर एक छोटी राशि निवेश कर बड़ा फंड बना सकते हैं। शुरुआत में आप अपनी आमदनी का 10वां हिस्सा निवेश कर सकते हैं। उसके बाद आमदनी जैसे-जैसे बढ़ती जाए, निवेश को भी बढ़ाते रहें।
डिजिटल गोल्ड…कम पैसे में शुद्ध सोना
डिजिटल गोल्ड में निवेश सबसे सस्ता विकल्प है। इसमें 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और आपको 24 कैरेट शुद्ध सोना मिलेगा। डिजिटल गोल्ड में निवेश पर विक्रेता कंपनी आपके खरीदे गए सोने को लॉकर में रख देती है और आपको निवेश के बदले खरीदारी रसीद दी जाती है। इस सोने पर कीमतों में उतार-चढ़ाव की चिंता भी नहीं रहती है।
मुहूर्त पर ज्यादा रकम दांव पर लगाने से बचें
मुहूर्त कारोबार में सावधानी से निवेश करें। मिडकैप व स्मालकैप का प्रदर्शन बेहतर रहा है। छोटे निवेशक यहां पैसे लगा सकते हैं। निवेश की सोच के साथ बाजार में उतरने पर छोटे निवेशक बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। -बलवंत जैन, निवेश सलाहकार