सार
दुनिया में कोरोना महामारी फिर दस्तक दे रही है। जिन देशों में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू किया है उनमें चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और जापान शामिल हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
जिन देशों में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू किया है उनमें चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और जापान शामिल हैं। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में 3.34 लाख केस मिले हैं। यहां पिछले तीन दिन में करीब 11 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। उधर, चीन में एक बार फिर कोरोना से हालात बेकाबू होने के चलते कई जगहों पर नए प्रतिबंध लागू किए गए हैं। चीन के जिलिन प्रांत में स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते सोमवार से 45 लाख लोग घरों में कैद हो गए। जिलिन की सीमा उत्तरी कोरिया और रूस से मिलती है। इसलिए इन देशों में भी कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
महामारी अभी खत्म नहीं हुई : मूर्ति
भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने चेताया है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले महीनों में मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। मूर्ति ने कोरोना से लड़ने के लिए धन की कमी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, हमें महामारी के प्रसार को देखते हुए फिर से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, आने वाले महीनों में संक्रमण में वृद्धि और गिरावट हो सकती है। लेकिन लक्ष्य यह होना चाहिए कि लोगों को अस्पताल में भर्ती न होना पड़े। उनके जीवन को बचाना है, और हमारे पास ऐसा करने के लिए पहले से कहीं अधिक संसाधन हैं। इसलिए हमारा ध्यान तैयारी पर होना चाहिए।
उड़ानों से प्रतिबंध हटाएगा हांगकांग, क्वारंटीन अवधि भी घटेगी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग ने ऐलान किया है कि वह ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों पर लगे उड़ान प्रतिबंध हटा लेगा। हांगकांग की नेता कैरी लाम ने इसके साथ ही कहा कि शहर में आने वाले यात्रियों के लिए हमारा प्रशासन क्वारंटीन में रहने की अवधि भी घटाएगा। इन प्रतिबंधों से भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, ब्रिटेन और अमेरिका को भी 1 अप्रैल से राहत मिलेगी। यहां आने वाले विदेशी अब 14 के बजाय सात दिनों तक क्वारंटीन रह सकते हैं लेकिन इस बीच उन्हें वायरस की नकारात्मक रिपोर्ट पेश करना होगी।
डिज्नी ने शंघाई में बंद किया थीम पार्क
चीन में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर वृद्धि को देखते हुए ‘डिज्नी’ ने सोमवार को शंघाई में अपना थीम पार्क बंद कर दिया है। इस बीच, देश के दक्षिणी व्यापार केंद्र शेन्जेन ने एक सप्ताह से बंद दुकानों और कार्यालयों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं, पूर्वोत्तर में चांगचुन और जिलिन ने संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर एक बार फिर व्यापाक कोरोना जांच शुरू कर दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,027 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले सामने आए 1,737 मामलों से अधिक हैं।