वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 24 Dec 2021 03:50 AM IST
सार
जोन डिडियन ने द ईयर ऑफ मैजिकल थिंकिंग और स्लाउचिंग टुवार्ड्स बेथलहम जैसी बेहतरीन किताबें लिखीं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
अमेरिकी लेखिका, साहित्यिक पत्रकार और उपन्यासकार जोन डिडियन का गुरुवार को 87 वर्ष की आयु में उनके न्यूयॉर्क स्थित घर में निधन हो गया। वह पार्किंसंस रोग से पीड़ित थीं। जोन डिडियन ने “द ईयर ऑफ मैजिकल थिंकिंग” और “स्लाउचिंग टुवार्ड्स बेथलहम” जैसी बेहतरीन किताबें लिखीं।
डिडियन ने अपने लेखन के द्वारा दशकों तक अमेरिकी साहित्य को आकार दिया। वह अपने चर्चित उपन्यास प्ले इट ऐज इट लेज (1970) और ए बुक ऑफ कॉमन प्रेयर (1977) के साथ-साथ ऑन कीपिंग ए नोटबुक जैसे निबंधों के लिए भी प्रसिद्ध थीं। साथ ही डिडियन ने कई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीते और 2006 में पति जॉन ड्यून की मृत्यु हो गई और उसके बाद उनको द ईयर ऑफ मैजिकल थिंकिंग के लिए पुलित्जर फाइनलिस्ट रहीं।
डिडियन का जन्म 5 दिसंबर, 1934 को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हुआ था। उनके पिता फ्रैंक रीज डिडियन, आर्मी एयर कॉर्प्स में एक अधिकारी थे।
विस्तार
अमेरिकी लेखिका, साहित्यिक पत्रकार और उपन्यासकार जोन डिडियन का गुरुवार को 87 वर्ष की आयु में उनके न्यूयॉर्क स्थित घर में निधन हो गया। वह पार्किंसंस रोग से पीड़ित थीं। जोन डिडियन ने “द ईयर ऑफ मैजिकल थिंकिंग” और “स्लाउचिंग टुवार्ड्स बेथलहम” जैसी बेहतरीन किताबें लिखीं।
डिडियन ने अपने लेखन के द्वारा दशकों तक अमेरिकी साहित्य को आकार दिया। वह अपने चर्चित उपन्यास प्ले इट ऐज इट लेज (1970) और ए बुक ऑफ कॉमन प्रेयर (1977) के साथ-साथ ऑन कीपिंग ए नोटबुक जैसे निबंधों के लिए भी प्रसिद्ध थीं। साथ ही डिडियन ने कई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीते और 2006 में पति जॉन ड्यून की मृत्यु हो गई और उसके बाद उनको द ईयर ऑफ मैजिकल थिंकिंग के लिए पुलित्जर फाइनलिस्ट रहीं।
डिडियन का जन्म 5 दिसंबर, 1934 को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हुआ था। उनके पिता फ्रैंक रीज डिडियन, आर्मी एयर कॉर्प्स में एक अधिकारी थे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...