Desh

दिन की बड़ी खबरें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की कायराना हरकत, पाकिस्तान में सियासी संकट पर सुनवाई टली, पढ़ें देश-दुनिया के अहम समाचार

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, पाकिस्तान में सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल यानी मंगलवार तक के लिए टाल दी गई है। आइए पढ़ते हैं देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक ही जगह पर…

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली

शोपियां में आतंकी बौखला गए हैं। आतंकियों ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव

विदेश मंत्रालय ने नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को भारत का अगला विदेश सचिव नियुक्त करने का फैसला किया है। वे इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगे। क्वात्रा को विदेशी कूटनीति का मास्टर कहा जाता है। दरअसल, अपने कार्यकाल के दौरान क्वात्रा ने अपनी पहचान ऐसे राजनयिक की बनाई है, जिसने अपनी नियुक्ति वाले हर देश में भारत के नजरिए का प्रचार किया और उस देश का समर्थन हासिल किया। पढ़ें पूरी खबर
आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक पास

पुलिस को बायोमेट्रिक डेटा एकत्र करने की अनुमति देने वाला विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है। सदन ने सोमवार को अपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे पहले बिल पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक लाने के पीछे सरकार की मंशा देश की कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है। पढ़ें पूरी खबर
मस्क ने खरीदी ट्विटर में हिस्सेदारी

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंक में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
videsh

Ukraine Russia War Live: यूक्रेन में नरसंहार की सबसे भयानक तस्वीर, लाशें दफनाने के लिए खोदा गया 45 फीट लंबा गड्ढा

To Top
%d bloggers like this: