सार
24 घंटों में यहां सिर्फ 1549 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 1761 मामले दर्ज किए गए थे। इसी तरह मौतों की संख्या में भी बड़ी गिरावट हुई है।
एक तरफ चीन के साथ पूरे यूरोप में कोरोना फिर से दस्तक दे रहा है तो भारत में यह वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1549 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 1761 मामले दर्ज किए गए थे। इसी तरह मौतों की संख्या में भी बड़ी गिरावट हुई है। 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है, जो रविवार को 127 थी।
सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटी
देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी बड़ी गिरावट आई है। रविवार तक देश में 26,240 मरीज थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को इनकी संख्या घटकर 25,106 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में 2,652 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए।
देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 4,30,09,390
सक्रिय मामले: 25,106
कुल रिकवरी: 4,24,67,774
कुल मौतें: 5,16,510
कुल वैक्सीनेशन: 1,81,24,97,303
विस्तार
एक तरफ चीन के साथ पूरे यूरोप में कोरोना फिर से दस्तक दे रहा है तो भारत में यह वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1549 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 1761 मामले दर्ज किए गए थे। इसी तरह मौतों की संख्या में भी बड़ी गिरावट हुई है। 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है, जो रविवार को 127 थी।
सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटी
देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी बड़ी गिरावट आई है। रविवार तक देश में 26,240 मरीज थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को इनकी संख्या घटकर 25,106 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में 2,652 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए।
देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 4,30,09,390
सक्रिय मामले: 25,106
कुल रिकवरी: 4,24,67,774
कुल मौतें: 5,16,510
कुल वैक्सीनेशन: 1,81,24,97,303
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
coronavirus, coronavirus cases in china, Coronavirus cases in Delhi, coronavirus cases in india, coronavirus cases in india in last 24 hours, coronavirus cases in india in last 24 hours state, coronavirus india, coronavirus symptoms, coronavirus update, covid19 cases in china, covid19 cases in india today, covid19 india, India News in Hindi, Latest India News Updates, omicron cases in india, omicron in delhi, omicron india, कोरोना, कोरोना के मामले, भारत में कोरोना