वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Fri, 31 Dec 2021 11:07 PM IST
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शुक्रवार को टीम का एलान किया। केएल राहुल टीम इंडिया के नए कप्तान बनाए गए हैं। चोट के चलते रोहित शर्मा वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नए उपकप्तान बनाए गए।18 सदस्यीय वनडे टीम में छह बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, दो स्पिनर और छह तेज गेंदबाज हैं। चयनकर्ताओं ने यह टीम 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चुनी है। 2023 वनडे विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।
