पीटीआई, तंजावुर (तमिलनाडु)
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 23 Apr 2022 03:46 AM IST
सार
पुलिस ने बताया कि उन्हें सरकारी राजा मिरसुदर अस्पताल में पुलिस चौकी से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले 17 साल की एक बच्ची ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
तमिलनाडु के तंजावुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल के किशोर को लड़की को कथित तौर पर गर्भवती करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
तंजावुर ऑल वूमेन पुलिस ने यहां यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत लड़के को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सरकारी राजा मिरसुदर अस्पताल में पुलिस चौकी से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले 17 साल की एक बच्ची ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
लड़की से पूछताछ करने पर पता चला कि वह और 12 साल का लड़का पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे और और वह उससे गर्भवती हो गई। पुलिसकर्मी ने लड़के पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे तंजावुर के सरकारी गृह में रखा है।