न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मदुरई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 16 Apr 2022 12:18 PM IST
सार
चिथिरई उत्सव शैव-वैष्णव एकता के लिए मनाया जाता है। भीड़ वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के प्रवेश को देखने पहुंची है। इस उत्सव को देखने के लिए हजारों लोग मदुरई पहुंचते हैं।
मदुरै में चिथिरई उत्सव
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
तमिलनाडु के मदुरई में चिथिरई उत्सव के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गई। इस भीड़ में कुचलने से दो लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह उत्सव शैव-वैष्णव एकता के लिए मनाया जाता है। भीड़ वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के प्रवेश को देखने पहुंची है। इस उत्सव को देखने के लिए हजारों लोग मदुरई पहुंचते हैं।
