न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 17 Jan 2022 12:13 PM IST
सार
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना महामारी के खतरे के बीच पिछले सोमवार को जल्लीकट्टू कार्यक्रम की अनुमति दे दी थी। हालांकि राज्य सरकार ने इस आयोजन की अनुमति कोविड प्रतिबंधों के साथ दी थी।
जल्लीकट्टू में घायल पुलिसकर्मी
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
अब तक 100 से अधिक लोग घायल
तमिलनाडु में अब तक जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के दौरान 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस दौरान मदुरै के अवनियपुरम में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। घायलों में 38 बैलों को वश में करने वाले, 24 बैल के मालिक और 30 से अधिक दर्शक शामिल हैं।
इस तरह से मनाई जाती है जल्लीकट्टू प्रतियोगिता
जल्लीकट्टू प्रतियोगिता तमिलनाडु में पोंगल के त्योहार पर राज्य के ग्रामीण इलाकों में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में बैल और इंसानों की लड़ाई कराई जाती है। इस खेल को लगभग 2 हजार साल पुराना बताया जाता है।