वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 07 Dec 2021 09:14 AM IST
सार
अमेरिका ने रूस को सख्त चेतावनी दी है कि रूस अगर यूक्रेन में दिलचस्पी दिखाता है तो यूएस आर्मी छोड़ने वाला नहीं है। पूर्वी यूरोप पर अमेरिकी सेना की दबदबा बढ़ जाएगी।
अमेरिका ने साफ कर दिया है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करेगा तो वह पीछे नहीं हटेगा। अमेरिका ने बताया कि रूस को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए यूएस आर्मी पूरी तरह से तैयार है। व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सेना को तैनात किया है और हम इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं मास्को से अपील करता हूं कि गंभीर गलती करने से परहेज करे। यूएस ने कहा कि आर्थिक मदद पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बाइडन-पुतिन को यह बताएंगे कि अमेरिका नाटो की भविष्य की यूक्रेनी सदस्यता से इंकार नहीं करेगा।
रूस की गतिविधियों से अमेरिका चिंतित
बता दें कि अमेरिका की ओर से यह चेतावनी बाइडन-पुतिन के बीच होने वाली बैठक से पहले आई है। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद कहा था कि उनका देश रूस की यूक्रेन के नजदीक असामान्य गतिविधि से चिंतित है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने साफ कर दिया था कि रूस तब तक यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा, जब तक कि उसे ऐसा करने के लिए पड़ोसी या किसी और द्वारा उकसाया नहीं जाता।
रूस ने सैनिकों की तैनाती से किया इनकार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पुतिन के बीच होने वाला वीडियो शिखर सम्मेलन से पहले व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि वह यूक्रेन पर हमला करने की किसी भी रूसी योजना को रोकने के लिए नजर बनाए हुए हैं। अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सैनिकों को तैनात कर दिया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव का मानना है कि यूक्रेन सीमा के पास रूस के करीब एक लाख सैनिक तैनात हैं । हालांकि, रुस की ओर से किसी भी सैन्य तैनाती को इंकार किया जा रहा है।
विस्तार
अमेरिका ने साफ कर दिया है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करेगा तो वह पीछे नहीं हटेगा। अमेरिका ने बताया कि रूस को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए यूएस आर्मी पूरी तरह से तैयार है। व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सेना को तैनात किया है और हम इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं मास्को से अपील करता हूं कि गंभीर गलती करने से परहेज करे। यूएस ने कहा कि आर्थिक मदद पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बाइडन-पुतिन को यह बताएंगे कि अमेरिका नाटो की भविष्य की यूक्रेनी सदस्यता से इंकार नहीं करेगा।
रूस की गतिविधियों से अमेरिका चिंतित
बता दें कि अमेरिका की ओर से यह चेतावनी बाइडन-पुतिन के बीच होने वाली बैठक से पहले आई है। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद कहा था कि उनका देश रूस की यूक्रेन के नजदीक असामान्य गतिविधि से चिंतित है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने साफ कर दिया था कि रूस तब तक यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा, जब तक कि उसे ऐसा करने के लिए पड़ोसी या किसी और द्वारा उकसाया नहीं जाता।
रूस ने सैनिकों की तैनाती से किया इनकार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पुतिन के बीच होने वाला वीडियो शिखर सम्मेलन से पहले व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि वह यूक्रेन पर हमला करने की किसी भी रूसी योजना को रोकने के लिए नजर बनाए हुए हैं। अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सैनिकों को तैनात कर दिया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव का मानना है कि यूक्रेन सीमा के पास रूस के करीब एक लाख सैनिक तैनात हैं । हालांकि, रुस की ओर से किसी भी सैन्य तैनाती को इंकार किया जा रहा है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...