बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 21 Mar 2022 10:49 AM IST
सार
Reliance Retail-Clovia Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है। इस डील के तहत रिलायंस रिटेल ने क्लोविया में 89 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। यह पूरा सौदा 950 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने डुंजो, जिवाम और अमांटे के साथ भी सौदा किया था।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और कंपनी के साथ बड़ा सौदा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने डुंजो, जिवाम और अमांटे के बाद ऑनलाइन लॉन्जरी रिटेलर क्लोविया में हिस्सेदारी खरीदी है। ये पूरा सौदा 950 करोड़ रुपये में हुआ है।
क्लोविया के 3500 से ज्यादा उत्पाद
रिपोर्ट के अनुसार, इस सौदे के तहत रिलायंस रिटेल ने क्लोविया में 89 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस सौदे में प्राथमिक निवेश और द्वितीयक शेयर बिक्री शामिल है। क्लोविया की संस्थापक टीम और प्रबंधन कंपनी की बाकी बची हिस्सेदारी का मालिक रहेगा। गौरतलब है कि पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी द्वारा साल 2013 में क्लोविया की शुरुआत की गई थी। क्लोविया 3,500 से अधिक उत्पाद शैलियों की पेशकश करती है।
ईशा अंबानी ने जाहिर की खुशी
रिलायंस और क्लोविया के बीच हुई इस डील को लेकर रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन आधारित इंटिमेट वियर ब्रांड क्लोविया को शामिल करते हुए बेहद उत्साहित हैं। हम व्यवसाय को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया में मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। वहीं क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा कि क्लोविया के रिलायंस रिटेल परिवार का हिस्सा बनने पर हमें बेहद खुशी हो रही है। इस साझेदारी से हम अपने ब्रांड को अधिक जगहों तक पहुंचा पाएंगे।
विस्तार
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और कंपनी के साथ बड़ा सौदा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने डुंजो, जिवाम और अमांटे के बाद ऑनलाइन लॉन्जरी रिटेलर क्लोविया में हिस्सेदारी खरीदी है। ये पूरा सौदा 950 करोड़ रुपये में हुआ है।
क्लोविया के 3500 से ज्यादा उत्पाद
रिपोर्ट के अनुसार, इस सौदे के तहत रिलायंस रिटेल ने क्लोविया में 89 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस सौदे में प्राथमिक निवेश और द्वितीयक शेयर बिक्री शामिल है। क्लोविया की संस्थापक टीम और प्रबंधन कंपनी की बाकी बची हिस्सेदारी का मालिक रहेगा। गौरतलब है कि पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी द्वारा साल 2013 में क्लोविया की शुरुआत की गई थी। क्लोविया 3,500 से अधिक उत्पाद शैलियों की पेशकश करती है।
ईशा अंबानी ने जाहिर की खुशी
रिलायंस और क्लोविया के बीच हुई इस डील को लेकर रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन आधारित इंटिमेट वियर ब्रांड क्लोविया को शामिल करते हुए बेहद उत्साहित हैं। हम व्यवसाय को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया में मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। वहीं क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा कि क्लोविया के रिलायंस रिटेल परिवार का हिस्सा बनने पर हमें बेहद खुशी हो रही है। इस साझेदारी से हम अपने ब्रांड को अधिक जगहों तक पहुंचा पाएंगे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, business latest news in hindi, Business news, Business News in Hindi, clovia, clovia brand, india news, news in hindi, reliance, reliance industries, reliance retail, reliance retail ventures limited, women innerwear and loungewear brand clovia, women innerwear brand, women loungewear brand, क्लोविया, रिलायंस रिटेल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड