टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 30 Oct 2021 11:17 AM IST
सार
शाओमी अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट से खुद को बाहर करने की तैयारी में है। यहां एक और बात ध्यान देने वाली है कि Mi 11 Ultra के सेगमेंट में एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मौजूद हैं। Mi 11 Ultra को 69,990 रुपये में भारत में लॉन्च किया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी मिडरेंज स्मार्टफोन के मार्केट पर ध्यान देना चाहती है। इसके अलावा Mi 11T Pro की लॉन्चिंग भी भारत में जल्द होने वाली है, हालांकि Mi 11T Pro, Mi 11 Ultra जैसा प्रीमियम स्मार्टफफोन नहीं है, लेकिन कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट जरूर है। शाओमी अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट से खुद को बाहर करने की तैयारी में है। यहां एक और बात ध्यान देने वाली है कि Mi 11 Ultra के सेगमेंट में एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मौजूद हैं। Mi 11 Ultra को 69,990 रुपये में भारत में लॉन्च किया था।
Mi 11 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Mi 11 Ultra में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसमें 6.81 इंच की WQHD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 480Hz है। इसकी ब्राइटनेस 1,700 निट्स है। फोन की डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। वहीं बैक पैनल पर 1.1 इंच की दूसरी डिस्प्ले है जिसमें टाइम आदि की जानकारी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।
Mi 11 Ultra का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.95 है। वहीं दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 और व्यू 128 डिग्री है। तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 120x डिजिटल जूम मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंच कैमरा है।
Mi 11 Ultra की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए Mi 11 Ultra में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS, AGPS, NavIC, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसमें आईआर ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो कि 67W की वायर और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है यानी पानी में जाने से यह जल्दी खराब नहीं होगा। इसका वजन 234 ग्राम है।