वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 03 Jan 2022 09:45 AM IST
सार
रेहम खान और पीएम इमरान खान के बीच लंबे समय से तकरार है। रेहम खान इमरान खान की सबसे बड़ी आलोचक भी हैं। उन्होंने कहा था कि इमरान खान पाकिस्तान के कट्टरपंथी समाज में धर्म खासतौर पर इस्लाम का इस्तेमाल करके वोट हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही इमरान खान पर तलाक को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा।
ख़बर सुनें
विस्तार
दूसरे ट्वीट में रेहम खान ने लिखा, ‘मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। चाहें मुझ पर कायराना हमला हो या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं। इस तथाकथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं अपने देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं।’
I choose to live & die like the average Pakistani in Pakistan. Whether it was a cowardly targeted attack or just the state of lawlessness on the main highway of the twin cities…this so called government should be held accountable for it! For my homeland I can take a bullet! https://t.co/d3J5mj8xVc
— Reham Khan (@RehamKhan1) January 2, 2022
पहले भी घेर चुकी हैं रेहम खान
इससे पहले रेहम खान ने इमरान खान पर इस्लाम का इस्तेमाल करके वोट हासिल करने और पाकिस्तान में बढ़ते रेप के मामलों में महिलाओं के कपड़ों को लेकर इमरान खान के विवादित बयान को लेकर भी निशाना साधा था। यहां तक कि रेहम खान ने इमरान खान को ढोंगी करार दिया था। साथ ही तालाक को लेकर भी रेहम खान ने इमरान खान पर तंज कसा था। रेहम खान ने कहा था कि खुद दो बार तालाक देने वाला इंसान भी इसपर अपनी सफाई देता है।
