18 दिसम्बर 1987 में हुआ था जन्म
स्नेहा उल्लाल का जन्म 18 दिसम्बर 1987 में मशकट में हुआ था। इस साल वो अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2005 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने कम फिल्मों में काम किया। स्नेहा काफी समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रहीं, जिसकी वजह अभिनेत्री ने एक मीडिया बातचीत के दौरान बताई। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें हम आपको बताने जा रहे हैं।
स्नेहा उल्लाल ने अपने करियर की शुरुआत तब की थी जब वो महज 18 साल की थी। सलमान खान के साथ फिल्म जगत में कदम रखने वाली स्नेहा उल्लाल ने आर्यन, जाने भी दो यारों और क्लिक जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन इन सभी फिल्मों से स्नेहा को कुछ खास सफलता नहीं मिली और अचानक ही साल 2015 में अभिनेत्री बॉलीवुड से गायब हो गईं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘बेजुबां’ में देखा गया था।
2015 के बाद स्नेहा उल्लाल ने एक लंबे समय बाद वापसी की। जब उनसे फिल्म जगत से दूरी बनाने का कारण पूछा गया तो स्नेहा ने अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया। स्नेहा ने एक मीडिया बातचीत में बताया कि वो ऑक्टोइम्यून डिसऑर्डर बीमारी से जूझ रही थीं, जिसकी वजह वो चार साल तक अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई थीं। ये ब्लड से जुड़ी बीमारी होती है। हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं।
लंबे समय तक पर्दे से दूर रहीं स्नेहा उल्लाल ने एक मीडिया से खास बातचीत में ये क्लियर कर दिया था कि वो सलमान खान के पास कभी काम मांगने नहीं जाएंगी। स्नेहा ने कहा सलमान खान से उनका रिश्ता बहुत अच्छा है और वो बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं। सभी ने कहा मैं उनसे काम को लेकर बात करूं, लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया।
स्नेहा उल्लाल की चर्चा भले ही उनकी फिल्मों को लेकर ना हुई हो, लेकिन उनके लुक्स ऐश्वर्या राय से मिलती जुलते हैं। जिनकी वजह से उनके लुक्स को लेकर वो अक्सर चर्चा में बनी रहीं। खुद स्नेहा उल्लाल ने भी एक मीडिया बातचीत में इस बात को स्वीकार किया था कि ऐश्वर्या राय से तुलना होने की वजह से उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा था। स्नेहा उल्लाल को अंतिम बार वेबसीरीज ‘एक्सपायरी डेट’ में देखा गया था’।
