Entertainment

जन्मदिन विशेष: स्नेहा उल्लाल की हुई थी ऐश्वर्या राय से तुलना, चार साल तक गंभीर बीमारी से जूंझी थी सलमान की हीरोइन

स्नेहा उल्लाल
– फोटो : instagram

स्नेहा उल्लाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ से की थी। इस फिल्म से दबंग खान ने स्नेहा उल्लाल को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। स्नेहा उल्लाल ने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा था अभिनेत्री की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से की जाने लगी थी। उस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में आया कि सलमान खान ऐश्वर्या राय को टक्कर देने के लिए स्नेहा उल्लाल को फिल्म जगत में लाए हैं। हालांकि ऐश्वर्या की तरह स्नेहा उल्लाल बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने में सफल नहीं हुई। उनकी पहली ही फिल्म पर्दे पर असफल रहीं।

18 दिसम्बर 1987 में हुआ था जन्म

स्नेहा उल्लाल का जन्म 18 दिसम्बर 1987 में मशकट में हुआ था। इस साल वो अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2005 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने कम फिल्मों में काम किया। स्नेहा काफी समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रहीं, जिसकी वजह अभिनेत्री ने एक मीडिया बातचीत के दौरान बताई। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें हम आपको बताने जा रहे हैं।

सलमान खान, स्नेहा उल्लाल

18 साल की उम्र में रखा था फिल्म जगत में कदम

स्नेहा उल्लाल ने अपने करियर की शुरुआत तब की थी जब वो महज 18 साल की थी। सलमान खान के साथ फिल्म जगत में कदम रखने वाली स्नेहा उल्लाल ने आर्यन, जाने भी दो यारों और क्लिक जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन इन सभी फिल्मों से स्नेहा को कुछ खास सफलता नहीं मिली और अचानक ही साल 2015 में अभिनेत्री बॉलीवुड से गायब हो गईं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘बेजुबां’ में देखा गया था।

स्नेहा उल्लाल
– फोटो : स्नेहा उल्लाल

चार साल तक पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई थीं स्नेहा उल्लाल

2015 के बाद स्नेहा उल्लाल ने एक लंबे समय बाद वापसी की। जब उनसे फिल्म जगत से दूरी बनाने का कारण पूछा गया तो स्नेहा ने अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया। स्नेहा ने एक मीडिया बातचीत में बताया कि वो ऑक्टोइम्यून डिसऑर्डर बीमारी से जूझ रही थीं, जिसकी वजह वो चार साल तक अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई थीं। ये ब्लड से जुड़ी बीमारी होती है। हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं।

स्नेहा उल्लाल
– फोटो : instagram

सलमान खान से काम मांगने से किया था इनकार

लंबे समय तक पर्दे से दूर रहीं स्नेहा उल्लाल ने एक मीडिया से खास बातचीत में ये क्लियर कर दिया था कि वो सलमान खान के पास कभी काम मांगने नहीं जाएंगी। स्नेहा ने कहा सलमान खान से उनका रिश्ता बहुत अच्छा है और वो बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं। सभी ने कहा मैं उनसे काम को लेकर बात करूं, लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया।

स्नेहा उल्लाल-ऐश्वर्या राय
– फोटो : सोशल मीडिया

लुक को लेकर चर्चा में आई थीं स्नेहा

स्नेहा उल्लाल की चर्चा भले ही उनकी फिल्मों को लेकर ना हुई हो, लेकिन उनके लुक्स ऐश्वर्या राय से मिलती जुलते हैं। जिनकी वजह से उनके लुक्स को लेकर वो अक्सर चर्चा में बनी रहीं। खुद  स्नेहा उल्लाल ने भी एक मीडिया बातचीत में इस बात को स्वीकार किया था कि ऐश्वर्या राय से तुलना होने की वजह से उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा था। स्नेहा उल्लाल को अंतिम बार वेबसीरीज ‘एक्सपायरी डेट’ में देखा गया था’।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: