न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 25 Dec 2021 09:20 AM IST
सार
छत्तीसगढ़ के दर्जन भर जिलों के ग्रामीण हाथियों के आतंक से तंग आ चुके हैं। आए दिन हाथियों का झुंड लोगों को मार देता है या घरों और फसलों को बर्बाद कर देता है। वन विभाग भी हाथियों पर लगाम लगाने में विफल हो रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन हाथियों का झुंड गांव, ग्रामीण और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। 28 जिलों में से 10 जिलों में हाथियों का आतंक ऐसा है कि लोग अपने घरों में भी रहने से डरते हैं। ताजा मामला कोरबा जिले का है, जहां पर 43 हाथियों का एक झुंड पूरे इलाके में आतंक फैलाया है। कोरबा जिले में 18 दिसंबर को 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला। इसके अलावा हजारों एकड़ फसल को भी हाथियों ने रौंद दिया। इतना ही नहीं इलाके में हाथियों का झुंड अभी तक सैकड़ों मकानों को नुकसान पहुंचा चुका है।
देश में छत्तीसगढ़ हाथियों के आतंक से सबसे ज्यादा प्रभावित वाला राज्य है। राज्य के 28 में से 10 से अधिक जिले हाथियों के उत्पात से बुरी तरह प्रभावित हैं। राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2019 और नवंबर 2021 के बीच, राज्य में हाथियों द्वारा 195 लोगों की मौत चुकी है और संपत्ति के नुकसान के 62,134 मामले सामने आ चुके हैं।