राजस्थान में सात फेरे लेंगे विक्की कौशल-कटरीना कैफ?
हालांकि खुद दोनों सितारों की तरफ से इस खबर को नकार दिया गया है लेकिन कुछ ऐसी बातें भी सामने आई है जिनसे इन खबरों को बल मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की और कटरीना दिसंबर में सात फेरे लेने वाले है और इसकी सारी तैयारियां चोरी छिपे की जा रही है। वहीं उनके शादी के वेन्यू की भी खबर सामने आ चुकी है।
बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की राजस्थान स्थित सवाई माधेपुर के एक रिसॉर्ट सेंसस फोर्ट बारवारा में सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। विक्की कौशल और कटरीना ने भले ही इस मामले पर अपने विचार साझा कर दिए हों लेकिन दोनों के ही परिवार वाले कुछ नहीं कह रहे हैं।
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने अपनी शादी के प्लान को लेकर बातें की थी। साथ ही यह भी बताया था कि वो अपनी शादी में किसे बुलाना चाहती है।साल 2015 में भी कटरीना की शादी की खबरों की चर्चा जोरों पर थीं। ऐसे में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था कि जब वह शादी करेंगी तो पूरी दुनिया को बताएंगी। कटरीना ने कहा था कि, ‘जब आप शादी करने के बारे में सोचते हैं तो आप पूरी दुनिया को बताने के लिए तैयार रहते हैं कि हम एक कमिटमेंट करने जा रहे हैं’।
कुछ समय पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रोका सेरेमनी की तस्वीर वायरल हो गई थी। इसके बाद ये खबर फैल गई थी कि विक्की और कटरीना ने शादी करने का फैसला कर लिया है। हालांकि दोनों ही सितारों की टीम ने इस खबर को झूठा बताया था और कहा था कि कोई भी रोका सेरेमनी नहीं हुई है बल्कि कटरीना बहुत जल्द टाइगर 3 की शूटिंग के लिए विदेश जा रही हैं।
