Tech

गजब: Tecno ने दिया एक अपडेट, 5GB तक बढ़ गई इन चार फोन की रैम

सार

टेक्नो ने एक ओवर दी टॉप (OTA) अपडेट जारी किया है जिसके बाद टेक्नो के कई स्मार्टफोन की रैम मेमोरी बढ़ गई है। इस अपडेट के जरिए जिन फोन की रैम स्टोरेज बढ़ी है उनमें Tecno Camon 18, Pova Neo, Spark 8T और Spark 8 Pro शामिल हैं।

ख़बर सुनें

TECNO ने एक अपडेट देकर अपने ग्राहकों को चौंका दिया है। टेक्नो ने एक ओवर दी टॉप (OTA) अपडेट जारी किया है जिसके बाद टेक्नो के कई स्मार्टफोन की रैम मेमोरी बढ़ गई है। इस अपडेट के जरिए जिन फोन की रैम स्टोरेज बढ़ी है उनमें Tecno Camon 18, Pova Neo, Spark 8T और Spark 8 Pro शामिल हैं। टेक्नो ने इस अपडेट के जरिए ‘मेमोरी फ्यूजन’ फीचर दिया है जिसके बाद फोन की वर्चुअल रैम बढ़ गई है। बता दें कि फोन की स्टोरेज का इस्तेमाल करके वर्चुअल रैम तैयार किया जाता है। इस एक उदाहरण से समझें तो यदि आपके फोन में इनबिल्ट स्टोरेज बची है और रैम स्टोरेज खत्म हो रही है तो फोन खुद ही स्टोरेज का इस्तेमाल रैम के लिए कर लेगा। इसी प्रोसेस को वर्चुअल रैम कहा जाता है।

Tecno Camon 18 को हाल ही में भारत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद इस फोन की रैम 7 जीबी हो जाएगी यानी अपडेट के बाद आपको 3 जीबी वर्चुअल रैम मिल जाएगी। Tecno Camon 18 के साथ रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में भी 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Tecno Camon 18 में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है।

टेक्नो इंडिया ने कुछ दिन पहले ही Tecno Pova Neo को भी भारत में लॉन्च किया है। Tecno Pova Neo को डुअल फ्रंट फ्लैश लाइट के साथ लॉन्च किया गया है। Tecno Pova Neo में 6000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसके अलाावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है। लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी ने कहा था कि Tecno Pova Neo के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम मिलेगा जिसका अपडेट अब जारी कर दिया गया है। इस तरह इस फोन में 11 जीबी रैम हो गया है। 

इस अपडेट के बाद Tecno Spark 8T में 7 जीबी रैम हो जाएगा। यह फोन Tecno Spark 8 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसे मीडियाटेक के नए ऑक्टाकोर प्रोसेसर हीलियो G35 के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Tecno Spark 8T को 9,999 रुपये में अटलांटिक ब्लू, कोकोआ गोल्ड, आइरिश पर्पल और टर्क्यूज सयान कलर में खरीदा जा सकता है।

TECNO इंडिया ने Tecno Spark 8 Pro को दिसंबर 2021 में भारत में पेश किया था। Tecno Spark 8 Pro को भारतीय बाजार में 33W की सुपर फास्ट चार्जिंग और 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Tecno Spark Go 2022 को भी पेश किया है जो कि Spark Go 2021 का अपग्रेडेड वर्जन है। Tecno Spark 8 Pro की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। नए अपडेट के बाद इस फोन की रैम 3 जीबी तक बढ़ जाएगी यानी इसमें अब कुल 7 जीबी रैम होगा।

विस्तार

TECNO ने एक अपडेट देकर अपने ग्राहकों को चौंका दिया है। टेक्नो ने एक ओवर दी टॉप (OTA) अपडेट जारी किया है जिसके बाद टेक्नो के कई स्मार्टफोन की रैम मेमोरी बढ़ गई है। इस अपडेट के जरिए जिन फोन की रैम स्टोरेज बढ़ी है उनमें Tecno Camon 18, Pova Neo, Spark 8T और Spark 8 Pro शामिल हैं। टेक्नो ने इस अपडेट के जरिए ‘मेमोरी फ्यूजन’ फीचर दिया है जिसके बाद फोन की वर्चुअल रैम बढ़ गई है। बता दें कि फोन की स्टोरेज का इस्तेमाल करके वर्चुअल रैम तैयार किया जाता है। इस एक उदाहरण से समझें तो यदि आपके फोन में इनबिल्ट स्टोरेज बची है और रैम स्टोरेज खत्म हो रही है तो फोन खुद ही स्टोरेज का इस्तेमाल रैम के लिए कर लेगा। इसी प्रोसेस को वर्चुअल रैम कहा जाता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: