वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 17 Feb 2022 10:23 AM IST
सार
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पिछले सप्ताह विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमितों के नए केस 19 फीसदी घटे हैं, वहीं मौतों की संख्या स्थिर है।
ख़बर सुनें
विस्तार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक पिछले सप्ताह विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमितों के नए केस 19 फीसदी घटे हैं, वहीं मौतों की संख्या स्थिर है। मंगलवार को जारी साप्ताहिक कोरोना रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने यह बात कही है। संगठन ने कहा कि बीते सप्ताह विश्व में 1.60 करोड़ नए संक्रमित मिले जबकि इसी दौरान 75 हजार मौतें हुईं। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन के मुकाबले कोरोना के अन्य सभी वैरिएंट के संक्रमित तेजी से घट रहे हैं। इनमें अल्फा, बीटा, डेल्टा वैरिएंट शामिल हैं।
उधर, अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वे कोविड-19 महामारी के अगले चरण से निपटने की तैयारियां कर रहे हैं, क्योंकि ओमिक्रॉन से संबंधित केस घट रहे हैं। मास्क पहनने और टेस्टिंग क्षमता को लेकर नई गाइडलाइंस तैयार की जा रही हैं।
अमेरिका के कई राज्यों ने केस घटने के कारण कोविड पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में साप्ताहिक औसत संक्रमण दर 40 फीसदी घटी है। वहीं अस्पतालों में संक्रमित होने वालों की दैनिक संख्या 28 फीसदी कम हुई है। कोरोना से दैनिक मौतों की संख्या भी नौ फीसदी घटी है। सीडीसी के निदेशक रोशेल वैलेन्सकी का कहना है कि नई कोरोना गाइडलाइंस जल्द जारी की जाएगी। इसमें मास्क को लेकर भी नए नियम जारी हो सकते हैं।
इन कंपनियों ने मास्क से दी राहत, दफ्तर पहुंचना अनिवार्य
अमेरिकी कंपनी टॉयसन फूड्स ने कोविड टीके लगवा चुके अपने कर्मचारियों के लिए कुछ इकाइयों में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी है। देश की पहले व दूसरे नंबर की कंपनी वॉलमार्ट व अमेजन टीके लगवा चुके कर्मचारियों को पहले ही मास्क से मुक्ति दे चुकी हैं। टेक कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट व फेसबुक ने कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचना अनिवार्य कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने वॉशिंगटन का रेडमंड दफ्तर 28 फरवरी से खोलने का एलान किया है। वह कुछ कर्मचारियों को घर से कुछ को दफ्तर से काम करने की हाइब्रिड वर्किंग पर काम कर रही है। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म ने 31 जनवरी को दफ्तर खोलने का फैसला किया। कर्मचारियों को 28 मार्च तक दोनों टीकों व बूस्टर के प्रमाण पत्र के साथ ज्वाइन करने को कहा गया है।