स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 21 Dec 2021 11:05 PM IST
सार
स्विट्जरलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेलिंडा बेनकिक कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। 24 वर्षीय ओलंपिक चैंपियन बेनकिक हाल ही में अबू धाबी से लौटी थीं। और उन्हें गंभीर लक्षण थे।
स्विट्जरलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेलिंडा बेनकिक कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। 24 वर्षीय ओलंपिक चैंपियन बेनकिक हाल ही में अबू धाबी से लौटी थीं और उन्हें गंभीर लक्षण थे। टेनिस दिग्गज राफेल नडाल के कोरोना संक्रमित होने के एक दिन बार मंगलवार को बेनकिक ने भी खुद को संक्रमित बताया।
गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते अबू धाबी में मुबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था। यहां से लौटने के बाद दोनों खिलाड़ियों में महामारी के लक्षण दिखे और फिर जांच में रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया।
बेनकिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया, ‘दुर्भाग्य से और भले ही मेरा पूरी तरह से टीकाकरण हो गया है, मैं हाल ही में कोविड-19 से संक्रमित हुई हूं। मैं फिलहाल पृथकवास में हूं और सभी तरह की सावधानियां बरत रही हूं। मुझे बुखार, ठंड और दर्द जैसी कई परेशानियां हो रही हैं।’
उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी भागीदारी पर कहा कि यह समय सही नहीं है क्योंकि मैं अपने अंतिम स्तर की तैयारियों में लगी हुई थी, लेकिन मैं सही होने के तुरंत बाद पृथकवास पूरा कर के ऑस्ट्रेलिया पहुंचूंगी।
विस्तार
स्विट्जरलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेलिंडा बेनकिक कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। 24 वर्षीय ओलंपिक चैंपियन बेनकिक हाल ही में अबू धाबी से लौटी थीं और उन्हें गंभीर लक्षण थे। टेनिस दिग्गज राफेल नडाल के कोरोना संक्रमित होने के एक दिन बार मंगलवार को बेनकिक ने भी खुद को संक्रमित बताया।
गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते अबू धाबी में मुबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था। यहां से लौटने के बाद दोनों खिलाड़ियों में महामारी के लक्षण दिखे और फिर जांच में रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया।
बेनकिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया, ‘दुर्भाग्य से और भले ही मेरा पूरी तरह से टीकाकरण हो गया है, मैं हाल ही में कोविड-19 से संक्रमित हुई हूं। मैं फिलहाल पृथकवास में हूं और सभी तरह की सावधानियां बरत रही हूं। मुझे बुखार, ठंड और दर्द जैसी कई परेशानियां हो रही हैं।’
उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी भागीदारी पर कहा कि यह समय सही नहीं है क्योंकि मैं अपने अंतिम स्तर की तैयारियों में लगी हुई थी, लेकिन मैं सही होने के तुरंत बाद पृथकवास पूरा कर के ऑस्ट्रेलिया पहुंचूंगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...