न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 10 Feb 2022 12:43 PM IST
सार
संक्रमितों की तरह मौतों की संख्या तेजी से घटने की बजाए बढ़ती जा रही है। बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी दावा किया कि नवंबर में ओमिक्रॉन को चिंताजनक वैरिएंट घोषित करने के बाद से पूरी दुनिया में पांच लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
कोरोना से मौत
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
देश में रोज मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट पर सवार होकर आई तीसरी लहर के पिछले तीन दिनों के असर को देखें तो मौतों का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है।
संक्रमितों की तरह मौतों की संख्या तेजी से घटने की बजाए बढ़ती जा रही है। बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी दावा किया कि नवंबर में ओमिक्रॉन को चिंताजनक वैरिएंट घोषित करने के बाद से पूरी दुनिया में पांच लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 13 करोड़ लोग इस वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तो कमी आ रही है, लेकिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना ने 1000 से अधिक लोगों की जान ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए संक्रमित सामने आए और 1241 लोगों की मौत हो गई।
तीन दिनों से बढ़ रही मौतें
तारीख देश में मौतें
7 फरवरी 1173
8 फरवरी 1230
9 फरवरी 1241
चिंताजनक वैरिएंट पर वैक्सीन से काबू
भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि तेजी से देशभर में कोरोना टीकाकरण किया गया। अभियानों व महाअभियानों के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया। वर्तमान में 1.71 अरब से ज्यादा कुल खुराक दी जा चुकी है। यही वजह है कि डेल्टा के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलने वाला वैरिएंट होने के बाद भी देश में ओमिक्रॉन ज्यादा असर नहीं डाल सका। अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या नगण्य रही है।
डेल्टा ने मचाया था कहर
भारत में डेल्टा की जानलेवा लहर ने पिछले साल अप्रैल से जून तक कहर बरपा दिया था। पहली बार श्मशानों में शव जलाने के लिए कतारें व प्रतीक्षा की स्थिति देखी गई थी। महामारी का ऐसा भयावह दौर दोबारा कोई नहीं देखना चाहेगा। डेल्टा के कारण 2.4 लाख लोगों की मौतें हुई थीं। ओमिक्रॉन के कारण कितनी मौतें हुईं, यह आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।