Desh

कोरोना का निकलने लगा दम: बीते 24 घंटों में 34 हजार लोग संक्रमित, 346 की मौत, सक्रिय मामले भी पांच लाख से नीचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 14 Feb 2022 09:12 AM IST

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,113 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 20 फीसदी कम हैं।

ख़बर सुनें

देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता दिख रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,113 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 20 फीसदी कम हैं। इस दौरान 346 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 4.78 लाख (4,78,882) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.16 करोड़ हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 3.19 फीसदी पर आ गई है। 

यूपी और दिल्ली में घटने लगे कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1432 नए कोरोना मरीज मिले हैं और सात मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में 14,214 एक्टिव केस बचे हैं। राहत की बात है कि संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में 2481 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 804 नए मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.41 फीसदी हो गई है।

अब तक कुल 75.18 लाख से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि  भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10 लाख 67 हजार 908 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 75,18,03,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 172.95 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 172 करोड़, 95 लाख  87 हजार 940 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुकी है। 
 

विस्तार

देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता दिख रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,113 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 20 फीसदी कम हैं। इस दौरान 346 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 4.78 लाख (4,78,882) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.16 करोड़ हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 3.19 फीसदी पर आ गई है। 

यूपी और दिल्ली में घटने लगे कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1432 नए कोरोना मरीज मिले हैं और सात मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में 14,214 एक्टिव केस बचे हैं। राहत की बात है कि संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में 2481 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 804 नए मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.41 फीसदी हो गई है।

अब तक कुल 75.18 लाख से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि  भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10 लाख 67 हजार 908 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 75,18,03,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 172.95 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 172 करोड़, 95 लाख  87 हजार 940 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुकी है। 

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: