वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 23 Apr 2022 07:56 AM IST
सार
जिनपिंग ने कहा था कि क्वाड को मजबूत इसलिए किया जा रहा है, जिससे चीन प्रभावित हो। हालांकि, बाइडन ने इससे इनकार किया और कहा, यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए किया जा रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि चीनी राष्ट्रपति क्वाड की बढ़ती ताकत को देखकर डर गए थे। उन्होंने कहा कि एक बार चीनी राष्ट्रपति ने मुझसे कहा था, वह चीन के खिलाफ क्वाड को मजबूत कर रहे हैं।
बाइडन ने कहा कि मैंने शी जिनपिंग को संकेत दिया था कि वह क्वाड के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका को लामबंद करने का प्रयास कर रहे हैं, जिस पर जिनपिंग ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे चीन प्रभावित हो। हालांकि, मैंने जवाब दिया कि ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है कि वे देश साथ रहें जो हिंद-प्रशांत में काम कर रहे हैं।
पुतिन को लगा नाटो को तोड़ लेंगे
निजी आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान जो बाइडन ने कहा कि, जब में चुनकर सत्ता में आया तो पुतिन को लगा कि वह नाटो को तोड़ लेंगे। पुतिन का शुरुआत से यही उद्देश्य था। इस दौरान बाइडन ने कहा कि मैं पिछले आठ साल से यही बात कर रहा हूं।
