बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नरगिस को गुजरे 40 साल से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन वह आज भी अपनी यादगार फिल्मों के लिए याद की जाती हैं। वह जिस वक्त बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेस थीं, उस वक्त सुनील दत्त का करियर शुरू ही हुआ था। दोनों की मुलाकात साल 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर हुई। इसके बाद शूटिंग के साथ साथ दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने 1958 में एक दूसरे से शादी कर ली। उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा बेहद मशहूर है। दरअसल, सुनील दत्त बड़े ही शौक के साथ नरगिस के लिए साड़ियां खरीदते थे। लेकिन नरगिस उनकी दी हुई एक भी साड़ी नहीं पहनती थीं। जानिए क्या थी नरगिस के उन साड़ियों को न पहनने की वजह?
साड़ियों को चूमकर रखती थी नरगिस
सुनिल दत्त नरगिस से बेहद प्यार करते थे। वह जहां भी जाते तो नरगिस के लिए साड़ी लाना नहीं भूलते थे। लेकिन नरगिस उन साड़ियों को चूमकर अलमारी में रख दिया करती थीं।
एक बार सुनील दत्त ने नरगिस को उनकी लाई साड़ी को अलमारी में रखते देखा तो उन्होंने नरगिस से पूछा कि वह उनकी लाई एक भी साड़ी क्यों नहीं पहनती। उनकी लाई सारी साड़ियों को अलमारी में सजा कर क्यों रख देती हैं?
नरगिस ने सुनील दत्त की ओर मुस्कुराते हुए देखा और कहा कि वह जो भी साड़ियां लाते हैं उन्हें वह बिलकुल पसंद नहीं आती। मैं उन्हें इसलिए चूमकर रख देती हूं क्योंकि वह आपने दी होती हैं। ये बात सुरकर सुनील दत्त मुस्कुरा देते हैं।
नरगिस और सुनील दत्त के 3 बच्चे
शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता हुए। 23 साल की शादी के बाद नरगिस को पैन्क्रियाटिक कैंसर डिटेक्ट हुआ। लंबे इलाज के बावजूद 3 मई, 1981 को नरगिस का निधन हो गया।
