जॉन की वजह से कंगना को लगी थी चोट
जॉन और कंगना ने एकता कपूर की फिल्म ‘शूट आउट एट वडाला’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में जॉन एक कंगना के साथ एक गाने की शूट के दौरान इतने अग्रेसिव हो गए थे कि कंगना को खून निकल आया था। दरअसल कंगना के साथ एक लवमेकिंग गाने के शूट के दौरान जॉन अब्राहम पूरी तरह से अपने किरदार में ढल गए थे। जॉन को उस दौरान ये एहसास भी नहीं था कि उनकी वजह से कंगना को चोट लग जाएगी और खून निकलने लगेगा।
दरअसल जॉन ने कंगना के साथ फिल्म में दो रोमांटिक गाने फिल्माए थे। जिसमें से एक गाने में तो इन दोनों के बीच खूब किसिंग सींस फिल्माए गए थे। लेकिन दूसरे गाने में उन्हें अग्रेसिव होना था और कंगना के साथ कुछ इंटीमेंट सींस फिल्माने थे। जब ये सॉन्ग रिलीज हुआ तो दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया, लेकिन जॉन कंगना के साथ इंटीमेंट सींस करते हुए इतने अधिक किरदार में चले गए कि उन्होंने कंगना का हाथ तेजी से पकड़ लिया।
गाने ‘ये जुनून’ में कंगना ने साड़ी और हाथों में चूड़ियां पहनी हुई थी। मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने की शूटिंग में जॉन इतना ज्यादा खो गए थे कि कंगना रणौत ने जिस हाथ में चूड़ी पहनी थी उसे इतना तेज से पकड़ लिया कि उनके हाथ की चूड़ी टूट गई और उनके हाथ से खून निकलने लगा।
हालांकि जॉन को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत ही कंगना से मांगी माफी। वहां पर मौजूद सभी लोगों को ये साफ तौर पर समझ आया कि दोनों ही अपने सीन में काफी डूब गए थे इसलिए ऐसी घटना हुई। हालांकि कंगना खुद एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं इसलिए उन्होंने इस बात का बुरा नहीं माना और गाने की शूटिंग काफी अच्छी तरह से हो गई।
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘शूटआउट एड वडाला’ ने बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं किया। लेकिन फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया। इस फिल्म में कंगना और जॉन के अलावा मनोज बाजपेयी, सोनू सूद, तुषार कपूर और अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
