भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के बारे में तो आप बेहतर जानते होंगे। यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। देश के करोड़ों इसपर भरोसा करते हैं और इसकी वजह है एलआईसी की विभिन्न योजनाओं में निवेश एकदम सुरक्षित है और मैच्योरिटी पर दमदार रिटर्न मिलता है। करोड़ों भारतीयों ने इस बीमा कंपनी की अलग-अलग योजनाओं में निवेश करके अपना भविष्य सुरक्षित किया है। हो सकता है आपने भी या आपके परिवार या रिश्तेदारों में से किसी ने किसी न किसी स्कीम में निवेश किया हो। अगर आपने अबतक एलआईसी की किसी योजना में निवेश नहीं किया है तो हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप लखपति बन सकते हैं। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी आपके लिए बेस्ट हो सकती है और वो इसलिए कि इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में…
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड योजना 936 है, यानी यह स्टॉक पर निर्भर नहीं होती है और यही वजह है कि ऐसी योजनाएं सुरक्षित मानी जाती हैं। अब बात करें इस पॉलिसी में निवेश की तो आप प्रति महीने 233 रुपये यानी रोजाना आठ रुपये से भी कम निवेश करके मैच्योरिटी पर 17 लाख रुपये पा सकते हैं।
इस योजना की खास बात ये है कि इसमें निवेश की न्यूनतम उम्र मात्र आठ साल है, यानी किसी नाबालिग के लिए भी यह पॉलिसी ली जा सकती है। वहीं, इसमें निवेश के लिए अधिकतम उम्र 59 साल है।पॉलिसी टर्म 16 से 25 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है।
एलआईसी के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 21 साल के लिए पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए। वहीं, 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा 50 साल है।
अगर दुर्भाग्यवश पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है। नॉमिनी को बोनस के साथ-साथ सम एश्योर्ड का लाभ भी मिलता है। इस योजना के अन्य फायदों में टैक्ट छूट भी शामिल है।
