Tech

फायदे की बात: BSNL ने अपडेट किया यह प्लान, अब रोज मिलेगा 2GB डाटा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 18 Nov 2021 09:27 AM IST

सार

187 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है जो कि लोकल, एसटीडी, नेशनल रोमिंग और MTNL के नेटवर्क पर भी लागू होगी। प्रतिदिन के 2 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी।

ख़बर सुनें

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर से अपने एक प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद BSNL के 187 रुपये वाले प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। BSNL के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की हो गई है जो कि पहले 24 दिनों की थी। इस प्लान के अलावा BSNL ने 147 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये वाले प्लान भी अपडेट हुए हैं। पिछले महीने ही 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये वाले प्लान अपडेट हुए हैं।

BSNL केरल ने ट्विटर के जरिए इस अपडेट की जानकारी दी है। 187 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है जो कि लोकल, एसटीडी, नेशनल रोमिंग और MTNL के नेटवर्क पर भी लागू होगी। प्रतिदिन के 2 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी। 187 रुपये वाले प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे।

पिछले महीने ही BSNL ने एक साथ तीन प्री-पेड प्लान अपडेट किए हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये हैं। 56 रुपये वाले BSNL के प्री-पेड प्लान में 5,600 सेकेंड का टॉकटाइम मिल रहा है जिसकी वैधता 8 दिनों की है, वहीं 57 रुपये वाले प्लान के साथ 10 डीबी डाटा और Zing इंटरटेनमेंट म्यूजिक की सुविधा मिल रही है।

57 रुपये वाले प्लान की वैधता 10 दिनों की है। अब आखिरी प्लान 58 रुपये की बात करें तो इसका इस्तेमाल 30 दिनों की इंटरनेशनल रोमिंग के लिए किया जा सकता है। यदि आप भी इन नए प्लान को रिचार्ज कराना चाहते हैं तो अपने बीएसएनएल नंबर से 123 पर मैसेज भेज कर सकते हैं। रिचार्ज के लिए आप वेबसाइट और एप की भी मदद ले सकते हैं।

विस्तार

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर से अपने एक प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद BSNL के 187 रुपये वाले प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। BSNL के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की हो गई है जो कि पहले 24 दिनों की थी। इस प्लान के अलावा BSNL ने 147 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये वाले प्लान भी अपडेट हुए हैं। पिछले महीने ही 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये वाले प्लान अपडेट हुए हैं।

BSNL केरल ने ट्विटर के जरिए इस अपडेट की जानकारी दी है। 187 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है जो कि लोकल, एसटीडी, नेशनल रोमिंग और MTNL के नेटवर्क पर भी लागू होगी। प्रतिदिन के 2 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी। 187 रुपये वाले प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे।

पिछले महीने ही BSNL ने एक साथ तीन प्री-पेड प्लान अपडेट किए हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये हैं। 56 रुपये वाले BSNL के प्री-पेड प्लान में 5,600 सेकेंड का टॉकटाइम मिल रहा है जिसकी वैधता 8 दिनों की है, वहीं 57 रुपये वाले प्लान के साथ 10 डीबी डाटा और Zing इंटरटेनमेंट म्यूजिक की सुविधा मिल रही है।

57 रुपये वाले प्लान की वैधता 10 दिनों की है। अब आखिरी प्लान 58 रुपये की बात करें तो इसका इस्तेमाल 30 दिनों की इंटरनेशनल रोमिंग के लिए किया जा सकता है। यदि आप भी इन नए प्लान को रिचार्ज कराना चाहते हैं तो अपने बीएसएनएल नंबर से 123 पर मैसेज भेज कर सकते हैं। रिचार्ज के लिए आप वेबसाइट और एप की भी मदद ले सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
Entertainment

शर्त लगा लीजिए: अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों के नाम भी नहीं सुने होंगे आपने, देखना तो बहुत दूर की बात है

16
Entertainment

बॉलीवुड: शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक इन सितारों ने जब कबूला सच, किसी की हुई तारीफ को कोई हुआ ट्रोल

To Top
%d bloggers like this: