Business

काम की बात: रेलवे ने पहली बार लॉन्च किया पॉड होटल, जान लीजिए किराया और तमाम सुविधाएं

काम की बात: रेलवे ने पहली बार लॉन्च किया पॉड होटल, जान लीजिए किराया और तमाम सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया पॉड होटल
– फोटो : Twitter/@RailMinIndia

भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवाओं में से एक है और इस लिहाज से यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिले, यह तो रेलवे की एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। हालांकि रेलवे की ओर से इसपर काफी ध्यान भी दिया जा रहा है कि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। अब रेलवे यात्रियों को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है, जिसका नाम है पॉड होटल। भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल को लॉन्च किया गया है। अगर कोई यात्री ट्रेन में सफर करने के बाद थकान महसूस करता है तो वह इस होटल में ठहर कर अपनी थकान मिटा सकता है। खास बात ये है कि पॉड होटल में यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी और उससे भी जरूरी बात कि इसका किराया भी काफी कम है, यानी एकदम बजट में है। तो आइए जानते हैं कि ये पॉड होटल आखिर होता क्या है और इसका किराया कितना है? 

पॉड होटल
– फोटो : Twitter/@RailMinIndia

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पहले फ्लोर पर पॉड होटल बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल 48 पॉड रूम बनाए गए हैं, जिनमें प्राइवेट पॉड से लेकर क्लासिक पॉड तक शामिल हैं। खास बात ये है कि दिव्यांग लोगों के लिए यहां स्पेशल पॉड तैयार किए गए हैं।

पॉड रूम
– फोटो : Twitter/@RailMinIndia

दरअसल, पॉड एक कैप्सूल-साइज होटल होता है, यानी कमरे छोटे साइज के बने होते हैं, लेकिन सभी सुविधाओं से लैस होते हैं। जापान और सिंगापुर में तो ऐसे होटल खूब चलन में है और अब दुनिया के तमाम देशों में भी ऐसे होटल खोले जा रहे हैं। 

पॉड होटल
– फोटो : Twitter/@RailMinIndia

पॉड होटल की सुविधाओं की अगर बात करें तो यहां यात्रियों को लगेज रूम, शॉवर रूम, साफ-सुथरा वॉशरूम और कॉमन एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा पॉड में मोबाइल या लैपटॉप के लिए चार्जिंग प्वाइंट, फ्री वाईफाई, टीवी और पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट की भी व्यवस्था होगी। 

पॉड होटल
– फोटो : Twitter/@RailMinIndia

पॉड होटल में यात्री 12 से 24 घंटे के लिए ठहर सकते हैं। यहां रुकने के लिए 999 रुपये से लेकर 1999 रुपये तक किराया आपको देना पड़ सकता है। अगर प्राइवेट पॉड में रहना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1249 रुपये से लेकर 2499 रुपये तक किराया आपको देना पड़ेगा। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
Entertainment

शर्त लगा लीजिए: अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों के नाम भी नहीं सुने होंगे आपने, देखना तो बहुत दूर की बात है

To Top
%d bloggers like this: