प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफ नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत काम की चीज है। ईपीएफ में पैसा निवेश करने के बहुत से फायदे हैं। यह भविष्य में पैसों को लेकर होने वाली चिंताओं को तो दूर करता ही है, साथ ही यह परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करता है। नौकरी करने वाले लोग पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड से शायद ही अनजान होंगे। पीएफ अकाउंट को निवेश और बचत का एक अच्छा जरिया माना जाता है। हालांकि जरूरत पड़ने पर आप पीएफ का पैसा निकाल भी सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। ईपीएफ खाते से जुड़े कई ऐसे नियम हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। अगर आपके पास पीएफ अकाउंट है तो आपको खाते से जुड़ी हर चीज के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। क्या आप जानते हैं कि ईपीएफ खाते में बैंक अकाउंट डिटेल कैसे अपडेट किया जाता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस क्या है?
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
पीएफ खाते में बैंक डिटेल ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको ‘यूनिफाइड मेंबर पोर्टल’ पर जाना होगा और वहां यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपने खाते हो लॉगिन करना होगा। इसके बाद मैनेज सेक्शन में जाएं और मेन्यू से केवाईसी पर क्लिक करें। फिर डॉक्यूमेंट्स पर क्लिक करके अपना वैलिड बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी दर्ज करें। इसके बाद सेव पर क्लिक कर दें।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
जैसे ही आप डिटेल को सेव करेंगे, आपकी रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी और स्क्रीन पर ‘केवाईसी पेंडिंग फॉर अप्रूवल’ लिखा आ जाएगी। अगर आपको ईपीएफओ सेवाओं से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो इसके लिए आपको http://epfigms.gov.in पर जाना होगा और वहां शिकायत पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
अगर आपको अपना पीएफ बैलेंस चेक करना है तो इसका तरीका बेहद ही आसान है। यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर आप अपना मौजूदा बैलेंस पता कर सकते हैं। दरअसल, आपकी कॉल अपने आप कट हो जाती है और फिर मैसेज से आपको पीएफ बैलेंस की डिटेल मिल जाती है।