एएनआई, काठमांडु
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 24 Mar 2022 12:58 PM IST
सार
देउबा पीएम मोदी का न्यौता पहले ही स्वीकार कर चुके हैं। देउबा के भारत दौरे के ठीक पूर्व चीन के विदेश मंत्री यी का दौरा संपन्न होगा। यी पाकिस्तान से दिल्ली होते हुए नेपाल का दौरा करेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 1 अप्रैल को तीन दिनी भारत यात्रा पर आएंगे। पीएम मोदी के न्यौते पर वह यह यात्रा करेंगे। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी नेपाल यात्रा करेंगे। यी के दौरे के बाद देउबा दिल्ली आएंगे।
नेपाली पीएम की भारत यात्रा को लेकर काठमांडु पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि देउबा पीएम मोदी का न्यौता पहले ही स्वीकार कर चुके हैं। देउबा के भारत दौरे के ठीक पूर्व चीन के विदेश मंत्री यी का
तीन दिनी नेपाल दौरा संपन्न होगा। यी पाकिस्तान से दिल्ली होते हुए नेपाल का दौरा करेंगे।