videsh

Russia-Ukraine War LIVE: यूक्रेन का दावा- इस खास तारीख को युद्ध खत्म करना चाहता है रूस, ईयू से की सदस्यता पर जल्द फैसला लेने की मांग

08:51 AM, 25-Mar-2022

यूक्रेन के बंदरगाहों से विदेशी जहाजों को निकलने का मौका देगा रूस

रूस ने शुक्रवार को दावा किया कि वह यूक्रेन के बंदरगाहों से विदेशी पोतों को निकलने के लिए मौका देगा। यूक्रेन की वेबसाइट द कीव इंडिपेंडेंट ने दावा किया कि रूस की तरफ से इसके लिए एक मानवीय कॉरिडोर की स्थापना की जाएगी और यह 25 मार्च की सुबह 8 बजे से लकर शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। यह कॉरिडोर करीब 4.5 किलोमीटर चौड़ा होगा। 

08:27 AM, 25-Mar-2022

पेंटागन अधिकारियों का दावा- चीन के लिए बोझ बन रहा रूस

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ के अधिकारी और रक्षा नीति के उपमंत्री कॉलिन काह्ल ने कहा है कि रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ छेड़ी गई जंग अब पुतिन को भरी पड़ने वाली है, क्योंकि अब रूसी राष्ट्रपति जो कर रहे हैं, वह चीन के लिए बोझ बनता जा रहा है। 

08:07 AM, 25-Mar-2022

बेलारूस ने पश्चिमी देशों के करीब जाने के लिए पोलैंड को दी चेतावनी

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने आगाह किया है कि यूक्रेन में पश्चिमी शांतिरक्षक बलों (पीसकीपिंग फोर्सेज) को तैनात करने का पोलैंड का प्रस्ताव तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकता है। लुकाशेंको ने कहा कि इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा। बेलारूस रूस का सहयोगी है और उसने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा,‘‘हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण हैं।’’

07:52 AM, 25-Mar-2022

यूक्रेन के राष्ट्रपति की मांग- ईयू जल्द ले शामिल करने पर फैसला

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने नाटो की आपात बैठक को संबोधित करते हुए असीमित सैन्य सहायता मुहैया कराने की अपील की। जेलेंस्की ने नाटो के साथ पहली बैठक की। इसके बाद उन्होंने यूरोपीय संघ से भी जल्द से जल्द यूक्रेन को समूह में शामिल करने की अपील की। जेलेंस्की ने कहा कि ईयू को किसी देश को शामिल करने की प्रक्रिया को तेज करना चाहिए।

07:36 AM, 25-Mar-2022

Russia-Ukraine War LIVE: यूक्रेन का दावा- इस खास तारीख को युद्ध खत्म करना चाहता है रूस, ईयू से की सदस्यता पर जल्द फैसला लेने की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह चाहते हैं कि रूस को जी-20 से बाहर कर दिया जाए। यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर नाटो की आपात बैठकों के बाद ब्रसेल्स में बृहस्पतिवार को बाइडन ने उक्त टिप्पणी की। जी-20, 19 देशों और यूरोपीय संघ का अंतर सरकारी मंच है जो प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर काम करता है। बाइडन ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को अन्य वैश्विक नेताओं के साथ मुद्दा उठाया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: