न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 29 Dec 2021 08:58 AM IST
सार
जयपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो भी लोग पीएम मोदी के गलत फैसलों के आगे झुक जाते हैं वही ‘हिंदुत्व’ का पालन कर रहे हैं।
राहुल गांधी(फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
हिंदुत्व की वजह से ही कुछ लोग अंग्रेजों के सामने झुकते थे: राहुल गांधी
तीन दिवसीय कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राहुल ने आगे कहा कि जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे किसी के सामने झुकते हैं – वे अंग्रेजों के सामने झुकते थे और वे पैसे के सामने झुकते हैं क्योंकि उनके दिल में कोई सच्चाई नहीं है।
चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद कांग्रेस के पीएम इस्तीफा दे देते
राहुल ने आगे कहा कि अगर चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया होता तो कांग्रेस के प्रधानमंत्री होते तो इस्तीफा दे देते जबकि आरएसएस के लोग मोदी शासन के तहत चीन द्वारा भारत की सीमाओं के उल्लंघन को छिपाने में लगे हुए हैं।
राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह समूह नफरत फैला रहा है, जिसका मुकाबला हमें प्यार से करना है। आरएसएस और भाजपा के प्रचार का मुकाबला करने के उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जयपुर में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था।
