videsh

ओमिक्रॉन : 10 सप्ताह में नौ करोड़ संक्रमित, सब वैरिएंट 57 देशों में फैला, डब्ल्यूएचओ ने कहा- कई देशों में 50 फीसदी से ज्यादा मामले नए बीए.2 के

सार

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि नया सब वैरिएंट बीए.2 ओमिक्रॉन के अन्य सभी उप वंशों से ज्यादा संक्रामक हो सकता है। दुनिया के 57 देशों में पिछले माह लिए गए कोविड पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 93 फीसदी से ज्यादा नमूने ओमिक्रॉन के थे। इन सभी नमूनों में बीए.2 उप वंश बहुत तेजी से फैल रहा है। कई देशों में 50 फीसदी तक लोग अकेले इसी उप वंश के पीड़ित हैं।

ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट की पहचान हुई।
– फोटो : Pixabay

ख़बर सुनें

विश्व में पिछले दो वर्षों में कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन स्वरूप के 38.27 करोड़ लोगों को संक्रमित करने व 57.08 लाख लोगों की जान लेने के बाद अब नए उप वंश (सब वैरिएंट) की पहचान हुई है। डब्ल्यूएचओ ने अपनी साप्ताहिक बैठक में बीए.2 नामक उप वंश को अब तक 57 देशों में फैला बताया है। उसने कहा है कि इस उप वंश की संक्रमण दर अन्य उप वंशों से कही अधिक है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस गेब्रेयेसिस ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से 10 सप्ताह में नौ करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। ये मामले 2020 में दुनियाभर में कुल संक्रमितों से कहीं ज्यादा हैं। संगठन ने कहा, नया सब वैरिएंट बीए.2 ओमिक्रॉन के अन्य सभी उप वंशों से ज्यादा संक्रामक हो सकता है। दुनिया के 57 देशों में पिछले माह लिए गए कोविड पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 93 फीसदी से ज्यादा नमूने ओमिक्रॉन के थे।

इन सभी नमूनों में बीए.2 उप वंश बहुत तेजी से फैल रहा है। कई देशों में 50 फीसदी तक लोग अकेले इसी उप वंश के पीड़ित हैं। बीए.2 मूल वैरिएंट से हटकर कई म्यूटेंट बना रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, कई देश नागरिक दबाव में कोविड नियमों में ढील दे रहे हैं लेकिन हमें ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। नए वैरिएंट की वजह से कई देशों में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। 

बीए.1 की तुलना में बीए.2 ज्यादा संक्रामक
डब्ल्यूएचओ की शीर्ष महामारी विशेषज्ञ मारिया वैन केरखोव ने कहा, हमारे पास बीए.2 उप वंश को लेकर सीमित जानकारी थी, लेकिन शुरुआती डाटा से इसके बीए.1 की तुलना में अधिक संक्रामक होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि वैरिएंट कि परवाह किए बिना लोगो को संक्रमण से बचने की कोशिश करना चाहिए। कोरोना वायरस फैल रहा है और खुद को विकसित कर रहा है।

उप वंशों को ऐसे जानें
उप वंश एक तरह से वायरस के मूल स्वरूप के परिवार का सदस्य होता है। आसान भाषा में कहें तो डेल्टा या ओमिक्रॉन (बी.1.1.529) कोरोना वायरस का एक मूल स्वरूप है। ओमिक्रॉन के तीन उप वंश या स्ट्रेन्स हैं जिनमें बीए.1, बीए.2 और बीए.3 शामिल हैं। ये भी ओमिक्रॉन की तरह ही लोगों में तेजी से संक्रमण को फैलाते हैं, लेकिन कुछ उप वंश ज्यादा संक्रामक होते हैं।

कनाडा में टीके संबंधी आदेश के विरोध में प्रदर्शन
कनाडा की राजधानी ओटावा में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों और टीके संबंधी आदेश के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया और ‘पार्लियामेंट हिल’ के आस-पास जानबूझकर यातायात को बाधित किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ में मूत्र त्याग किया और वाहन खड़े किए। एक व्यक्ति ‘टूम ऑफ द अननोन सोल्जर’ पर खड़े होकर नाचा।

वैश्विक महामारी से निपटने संबंधी आदेशों को लेकर कनाडा में जारी प्रदर्शनों को सामान्य नागरिकों की सहानुभूति नहीं मिली। देश में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदर्शनकारियों के अभद्र व्यवहार से कई लोग नाराज हैं। पीएम जस्टिन त्रूदो ने कहा, प्रदर्शनकारी अल्पसंख्यक हैं। कोरोना प्रतिबंधों का विरोध कर रहे लोगों ने बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रखे। उन्होंने कहा कि जब तक टीकों संबंधी सभी आदेश और अन्य प्रतिबंध वापस नहीं लिए जाते, तब तक वे हटेंगे नहीं। संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. पीटर होटेज ने प्रदर्शनों की निंदा की।

विस्तार

विश्व में पिछले दो वर्षों में कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन स्वरूप के 38.27 करोड़ लोगों को संक्रमित करने व 57.08 लाख लोगों की जान लेने के बाद अब नए उप वंश (सब वैरिएंट) की पहचान हुई है। डब्ल्यूएचओ ने अपनी साप्ताहिक बैठक में बीए.2 नामक उप वंश को अब तक 57 देशों में फैला बताया है। उसने कहा है कि इस उप वंश की संक्रमण दर अन्य उप वंशों से कही अधिक है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस गेब्रेयेसिस ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से 10 सप्ताह में नौ करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। ये मामले 2020 में दुनियाभर में कुल संक्रमितों से कहीं ज्यादा हैं। संगठन ने कहा, नया सब वैरिएंट बीए.2 ओमिक्रॉन के अन्य सभी उप वंशों से ज्यादा संक्रामक हो सकता है। दुनिया के 57 देशों में पिछले माह लिए गए कोविड पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 93 फीसदी से ज्यादा नमूने ओमिक्रॉन के थे।

इन सभी नमूनों में बीए.2 उप वंश बहुत तेजी से फैल रहा है। कई देशों में 50 फीसदी तक लोग अकेले इसी उप वंश के पीड़ित हैं। बीए.2 मूल वैरिएंट से हटकर कई म्यूटेंट बना रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, कई देश नागरिक दबाव में कोविड नियमों में ढील दे रहे हैं लेकिन हमें ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। नए वैरिएंट की वजह से कई देशों में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। 

बीए.1 की तुलना में बीए.2 ज्यादा संक्रामक

डब्ल्यूएचओ की शीर्ष महामारी विशेषज्ञ मारिया वैन केरखोव ने कहा, हमारे पास बीए.2 उप वंश को लेकर सीमित जानकारी थी, लेकिन शुरुआती डाटा से इसके बीए.1 की तुलना में अधिक संक्रामक होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि वैरिएंट कि परवाह किए बिना लोगो को संक्रमण से बचने की कोशिश करना चाहिए। कोरोना वायरस फैल रहा है और खुद को विकसित कर रहा है।

उप वंशों को ऐसे जानें

उप वंश एक तरह से वायरस के मूल स्वरूप के परिवार का सदस्य होता है। आसान भाषा में कहें तो डेल्टा या ओमिक्रॉन (बी.1.1.529) कोरोना वायरस का एक मूल स्वरूप है। ओमिक्रॉन के तीन उप वंश या स्ट्रेन्स हैं जिनमें बीए.1, बीए.2 और बीए.3 शामिल हैं। ये भी ओमिक्रॉन की तरह ही लोगों में तेजी से संक्रमण को फैलाते हैं, लेकिन कुछ उप वंश ज्यादा संक्रामक होते हैं।

कनाडा में टीके संबंधी आदेश के विरोध में प्रदर्शन

कनाडा की राजधानी ओटावा में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों और टीके संबंधी आदेश के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया और ‘पार्लियामेंट हिल’ के आस-पास जानबूझकर यातायात को बाधित किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ में मूत्र त्याग किया और वाहन खड़े किए। एक व्यक्ति ‘टूम ऑफ द अननोन सोल्जर’ पर खड़े होकर नाचा।

वैश्विक महामारी से निपटने संबंधी आदेशों को लेकर कनाडा में जारी प्रदर्शनों को सामान्य नागरिकों की सहानुभूति नहीं मिली। देश में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदर्शनकारियों के अभद्र व्यवहार से कई लोग नाराज हैं। पीएम जस्टिन त्रूदो ने कहा, प्रदर्शनकारी अल्पसंख्यक हैं। कोरोना प्रतिबंधों का विरोध कर रहे लोगों ने बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रखे। उन्होंने कहा कि जब तक टीकों संबंधी सभी आदेश और अन्य प्रतिबंध वापस नहीं लिए जाते, तब तक वे हटेंगे नहीं। संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. पीटर होटेज ने प्रदर्शनों की निंदा की।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: