वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Fri, 22 Apr 2022 10:39 AM IST
देश में पहली बार नवंबर 2020 से कोरोना मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। अब तक 1.29 लाख से भी अधिक सैंपल की सीक्वेंसिंग हुई है जिनमें कोरोना वायरस के 21 तरह के म्यूटेशन की पहचान हो चुकी है। अभी तक देश में ओमिक्रॉन के दो म्यूटेशन बीए.1 और बीए.2 की पहचान हुई थी लेकिन अब विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि इसके और भी म्यूटेशन मौजूद हो सकते हैं। देश के कुछ राज्यों में बढ़ते संक्रमण के बीच ओमिक्रॉन के दो नहीं बल्कि आठ नए वैरिएंट का पता चला है।