एजेंसी, केनबरा
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 11 Nov 2021 12:27 AM IST
सार
पूर्व प्रधानमंत्री पॉल कीटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कंजर्वेटिव सरकार द्वारा 12 डीजल-विद्युत पनडुब्बियों का बेड़ा तैयार करने के लिए फ्रांस से किया सौदा रद्द करने को अनुचित बर्ताव बताया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल कीटिंग ने दावा किया कि अमेरिकी परमाणु संचालित पनडुब्बियों के लिए किए गए सौदे का मकसद अमेरिका को चीनी परमाणु हमले से बचाने पर लक्षित है। उन्होंने कहा कि इस करार ने ऑस्ट्रेलिया-चीन रिश्तों को बदल दिया है।
पॉल कीटिंग ने कहा, फ्रांस से सौदा रद्द करना ऑस्ट्रेलिया का अनुचित बर्ताव रहा
कीटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कंजर्वेटिव सरकार द्वारा 12 डीजल-विद्युत पनडुब्बियों का बेड़ा तैयार करने के लिए फ्रांस से किया सौदा रद्द करने को अनुचित बर्ताव बताया। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया अब अमेरिका और ब्रिटेन के साथ नए करार के तहत अमेरिकी प्रौद्योगिकी के उपयोग वाले आठ परमाणु-संचालित पनडुब्बियों का अधिग्रहण करेगा।
1991 से 1996 तक मध्यमार्गी-वामपंथी लेबर पार्टी सरकार का नेतृत्व कर चुके कीटिंग ने कहा कि चीन के खिलाफ आठ पनडुब्बियां हमें 20 साल में मिलेंगी, यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान होगा।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल कीटिंग ने दावा किया कि अमेरिकी परमाणु संचालित पनडुब्बियों के लिए किए गए सौदे का मकसद अमेरिका को चीनी परमाणु हमले से बचाने पर लक्षित है। उन्होंने कहा कि इस करार ने ऑस्ट्रेलिया-चीन रिश्तों को बदल दिया है।
पॉल कीटिंग ने कहा, फ्रांस से सौदा रद्द करना ऑस्ट्रेलिया का अनुचित बर्ताव रहा
कीटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कंजर्वेटिव सरकार द्वारा 12 डीजल-विद्युत पनडुब्बियों का बेड़ा तैयार करने के लिए फ्रांस से किया सौदा रद्द करने को अनुचित बर्ताव बताया। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया अब अमेरिका और ब्रिटेन के साथ नए करार के तहत अमेरिकी प्रौद्योगिकी के उपयोग वाले आठ परमाणु-संचालित पनडुब्बियों का अधिग्रहण करेगा।
1991 से 1996 तक मध्यमार्गी-वामपंथी लेबर पार्टी सरकार का नेतृत्व कर चुके कीटिंग ने कहा कि चीन के खिलाफ आठ पनडुब्बियां हमें 20 साल में मिलेंगी, यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान होगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
america security, australia former pm paul keating, australia news, chinese nuclear attack, france australia submarine deal, pm paul keating, submarine agreement, us security, World Hindi News, World News in Hindi