एजेंसी, मुंबई।
Published by: योगेश साहू
Updated Sat, 26 Mar 2022 07:50 AM IST
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा कि ए 350-100 जेट के 30 ऑर्डर की कीमत 2018 में 9.5 अरब डॉलर थी, जो अब 10 अरब डॉलर के पार हो सकती है। हालांकि, बड़े विमान की खरीदी में बड़ी छूट भी मिलती रहती है। हालांकि, उन्होंने इस खरीदी के ऑर्डर के समय को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। विमान बनाने वाली यूरोपियन कंपनी की नजर भारत में बड़ा सौदा करने पर है।
एचएएल ने बनाया 19 सीटर नागरिक विमान उड़ान योजना में शामिल किया जाना संभव
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने छोटा नागरिक परिवहन विमान बनाने में बड़ी सफलता हासिल की है। एचएएल ने 19 सीटर नागरिक विमान हिंदुस्तान-228 पेश किया है। इसे सरकार की उड़ान योजना में शामिल किया जा सकता है। इसकी खासियत है कि यह आधी तैयार और कच्ची हवाई पट्टी से भी उड़ान भर सकता है।
एचएएल के महाप्रबंधन अपूर्व रॉय ने बताया, हिंदुस्तान-228 का डिजाइन डोर्नियर जीएमबीएच से मिला था। यह विशेष विमान टाइम सर्टिफिकेशन के तहत है और इसके सभी परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं। रॉय ने कहा, इस विमान को एंबुलेंस, कार्गो, पैराजैम या पैराड्रॉप आदि में उपयोग में लाया जा सकता है।
एचएएल इस तरह के छह और विमान तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि विमान में टॉयलेट नहीं है, अगर इसको जगह दी जाती है तो यात्री क्षमता घटकर 17 रह जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों और निजी क्षेत्र की तरफ से इस विमान को उड़ान योजना में शामिल करने को लेकर काफी रुचि जताई गई है।
