Business

उछाल: एलन मस्क के लिए 2022 की शानदार शुरुआत, पहले ही दिन संपत्ति में हुआ इतना इजाफा

उछाल: एलन मस्क के लिए 2022 की शानदार शुरुआत, पहले ही दिन संपत्ति में हुआ इतना इजाफा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 04 Jan 2022 11:00 AM IST

सार

Elon Musk Networth Climb By 33.8 Billion In A Day: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क के लिए 2022 की शुरुआत शानदार हुई। साल के पहले दिन ही मस्क की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है और एक दिन में ही यह बढ़कर 304 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। मस्क ने सोमवार को प्रति घंटे 1.41 अरब डॉलर कमाए हैं। 

ख़बर सुनें

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स व टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क के लिए नए साल 2022 का आगाज बेहद शानदार रहा है। दरअसल, साल के पहले दिन ही मस्क की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है और एक दिन में ही यह बढ़कर 304 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। मस्क ने सोमवार को प्रति घंटे 1.41 अरब डॉलर कमाए हैं। 

ढाई लाख करोड़ रुपये की वृद्धि
विश्व के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई तेजी के चलते उनकी दौलत बढ़ी है। इससे मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 33.8 अरब डॉलर यानी करीब 2,51,715 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इजाफे के साथ एलन मस्क की नेटवर्थ 304 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है।

टेस्ला के शेयरों में जोरदार तेजी
दरअसल, साल के पहले कारोबारी दिन एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में 14 फीसदी तेजी आई। चौथी तिमाही में रिकॉर्ड डिलिवरी के चलते कंपनी का शेयर सोमवार को 13.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,199.78 डॉलर पर पहुंच गया। बता दें कि यह तेजी लगभग 10 महीने की समयावधि में टेस्ला की एक दिन में सबसे बड़ी छलांग है।

इस साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
विशेषज्ञों की मानें तो 2022 की शुरुआत जिस तेजी से हुई है पूरे साल टेस्ला का प्रदर्शन दमदार रहने की उम्मीद है। बर्लिन और टेक्सास में नई फैक्टरी के बनने से कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और डिलिवरी में तेजी आएगी। टेस्ला को भी कलपुर्जों की कमी से जूझना पड़ रहा है, लेकिन उसने नए तरीके अपनाकर इसे संभाल लिया है जिसका असर दिख रहा है।
 

विस्तार

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स व टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क के लिए नए साल 2022 का आगाज बेहद शानदार रहा है। दरअसल, साल के पहले दिन ही मस्क की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है और एक दिन में ही यह बढ़कर 304 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। मस्क ने सोमवार को प्रति घंटे 1.41 अरब डॉलर कमाए हैं। 

ढाई लाख करोड़ रुपये की वृद्धि

विश्व के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई तेजी के चलते उनकी दौलत बढ़ी है। इससे मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 33.8 अरब डॉलर यानी करीब 2,51,715 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इजाफे के साथ एलन मस्क की नेटवर्थ 304 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है।

टेस्ला के शेयरों में जोरदार तेजी

दरअसल, साल के पहले कारोबारी दिन एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में 14 फीसदी तेजी आई। चौथी तिमाही में रिकॉर्ड डिलिवरी के चलते कंपनी का शेयर सोमवार को 13.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,199.78 डॉलर पर पहुंच गया। बता दें कि यह तेजी लगभग 10 महीने की समयावधि में टेस्ला की एक दिन में सबसे बड़ी छलांग है।

इस साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

विशेषज्ञों की मानें तो 2022 की शुरुआत जिस तेजी से हुई है पूरे साल टेस्ला का प्रदर्शन दमदार रहने की उम्मीद है। बर्लिन और टेक्सास में नई फैक्टरी के बनने से कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और डिलिवरी में तेजी आएगी। टेस्ला को भी कलपुर्जों की कमी से जूझना पड़ रहा है, लेकिन उसने नए तरीके अपनाकर इसे संभाल लिया है जिसका असर दिख रहा है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: