Entertainment

इस बॉलीवुड अभिनेता तो देखकर सनी देओल ने बनाई थी बॉडी, सुनिए दिलचस्प बातें

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।



Play

3:24

एक्शन और रोमांटिक किरदारों से लेकर बॉलीवुड में अपने शानदार स्क्रीन अपीयरेंस और बुलंद अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले सनी देओल की अलग ही जगह है। सनी का दौर भले ही हिंदी फिल्मों में अब बदल चुका हो लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। यही वजह है कि वो अपनी फिल्म गदर का सिक्वेल लेकर फिर धमाल मचाने वाले हैं…. तो चलिए इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं

… Read More

http://www.amarujala.com/

इस बॉलीवुड अभिनेता तो देखकर सनी देओल ने बनाई थी बॉडी, सुनिए दिलचस्प बातें

X

सभी 126 एपिसोड

एक्शन और रोमांटिक किरदारों से लेकर बॉलीवुड में अपने शानदार स्क्रीन अपीयरेंस और बुलंद अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले सनी देओल की अलग ही जगह है। सनी का दौर भले ही हिंदी फिल्मों में अब बदल चुका हो लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। यही वजह है कि वो अपनी फिल्म गदर का सिक्वेल लेकर फिर धमाल मचाने वाले हैं…. तो चलिए इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं

दोस्तों बॉलीवुड एक ऐसी जगह रही है जहां कई दिग्गज कलाकारों को भले ही स्टारडम न हासिल हो पाया हो,लेकिन उनके कद्रदान किसी सुपरस्टार से कहीं ज्यादा होते हैं…ऐसे ही कलाकारों में शुमार रहे हैं अमोल पालेकर…आज मल्टीप्लेक्स के दौर में छोटे बजट की फिल्में खूब पसंद की जा रही हैं अमोल पालेकर उन्हीं किस्म की फिल्मों के सुपरस्टार थे। 70  और 80 के दशक में जब बॉलीवुड में लार्जर दैन लाइफ ट्रेंड था उस समय अमोल पालेकर अपने शांत और सहज अभिनय से लोगों का मन मोहते थे। उनकी संवाद अदायगी, कॉमेडी का ढंग और जज्बाती कर देने वाला अंदाज भी जुदा था।

अमर उजाला आवाज सुनने वालों को मेरा यानी आसिफ का प्यार भरा नमस्कार…हाजिर हो गया हूं आपका पसंदीदा कार्यक्रम सुन सिनेमा लेकर…दोस्तों आज बात होगी बॉलीवुड की उस मोहब्बत की जो अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाई….जी हां हम बात कर रहे हैं राज कपूर और नरगिस की…प्यार की कहानी बाद में पहले हम आपको ये बताएंगे कि कैसे दोनों की पहली मुलाकात हुई…

अमर उजाला आवाज सुनने वालों को मेरा यानी आसिफ का प्यार भरा नमस्कार…हाजिर हो गया हूं आपका पसंदीदा शो सुन सिनेमा लेकर…दोस्तों आज बात होगी अपने जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी की…मैं बताऊंगा कि हेमा मालिनी से रोमांस करने के लिए धर्मेंद्र ने कौन सा एक अनोखा तरीका ईजाद किया था, हालांकि यह तरीका अलग होने के साथ थोड़ा महंगा भी था…

दोस्तों काफी लोगों की मेरे पास शिकायत है कि आप हिंदी फिल्मों के बारे में बात करते हैं लेकिन भोजपुरी के बारे में कोई भी किस्सा या कहानी नहीं बताते…आपकी शिकायत जायज है साहब…तो आज मैं आपको भोजपुरी सिनेमा से जुड़े अभिनेता के बारे में बताउंगा…आज बात होगी दिनेश लाल यादव…निरहुआ की…निरहुआ की बड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके नाम पर एक से एक हिट फिल्में हैं। साथ ही लोग इंटरनेट पर निरहुआ के गानों को खूब देखना पसंद करते हैं। निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में खूब पसंद की जाती है। आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन निरहुआ की 15 फिल्में अब तक ऐसी रिलीज हो चुकी हैं, जो उन्हीं के नाम पर हैं। 

दोस्तों बॉलीवुड में कई कलाकार आए और चले गए…कई हिट तो कई फ्लॉप…कुछ दिग्गज कलाकार ऐसे भी रहे हैं जिन्हें सदाबहार भी कहा जाता है…उन्हीं में से एक रहे फारुख शेख….फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के बीच सादे जीवन जैसी कोई बात अगर सिनेमा के पर्दे पर देखनी हो तो फारुख शेख की फिल्में देखिए।

भारतीय सिनेमा में गुरु दत्त बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने फिल्म निर्माण से लेकर निर्देशन, कोरियोग्राफी और एक्टिंग तक में अपना लोहा मनवाया। उनकी और वहीदा रहमान की लव स्टोरी भी खूब चर्चा में रही… 

फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का वो चॉकलेटी हीरो तो आपको याद ही होगा जिसने हाथ में गिटार पकड़कर कहा था, ‘क्या हुआ तेरा वादा’ । ये फिल्म 70 के दशक में काफी पॉपुलर हुई थी । फिल्म के इस हीरो को भी दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन शायद आपको इनका नाम नहीं मालूम होगा । इस हीरो का नाम है तारिक हुसैन खान । जिन्हें तारिक खान के नाम से भी जाना जाता है ।

स्मिता पाटिल ने हिंदी सिनेमा जगत में भले ही कम समय के लिए काम किया, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग छवि बनाई, जिसके बाद वो एक स्टार के रूप में उभरीं। स्मिता पाटिल ने करियर की शुरुआत फिल्म ‘चरणदास चोर’  से 1975 में की थी। फिल्मों में बोल्ड सीन देने में संकोच ना करने वाली स्मिता पाटिल असल जिंदगी में बेहद ही शांत महिला थीं। स्मिता पाटिल का चेहरा सामने आते ही कई किस्से बयां हो जाते थे। 

दोस्तों फिल्म जगत में पर्दे पर कई जोड़ियां ऐसी भी नजर आईं जो बाद में रियल लाइफ की जोड़ी बन गईं…कुछ का प्यार हुआ लेकिन अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचा…कुछ शादीशुदा अभिनेताओं का दिल भी अपनी हीरोइन पर आ गया…ऐसा ही हुआ था अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला के साथ…उन्हें एक शादीशुदा एक्टर से प्यार हुआ जिसकी वजह से उस एक्टर की पत्नी घर छोड़कर चली गई…. बड़े परदे की मशहूर अदाकारा वैजयंती माला को ‘ट्विंकल टोज’ के नाम से भी जाना जाता रहा है। उन्होंने करीब 2 दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया।

http://www.amarujala.com/

© 2020-21 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: