Business

इजाफा: एनपीएस-अटल पेंशन योजना के ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ के पार, फरवरी के अंत तक 22 फीसदी वृद्धि

इजाफा: एनपीएस-अटल पेंशन योजना के ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ के पार, फरवरी के अंत तक 22 फीसदी वृद्धि

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 11 Mar 2022 11:50 AM IST

सार

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना के तहत विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओं में ग्राहकों की संख्या फरवरी के अंत में 2022 तक लगभग 22.31 प्रतिशत बढ़कर 5.07 करोड़ हो गई है।

ख़बर सुनें

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना के तहत विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओं में ग्राहकों की संख्या फरवरी के अंत में 2022 तक लगभग 22.31 प्रतिशत बढ़कर 5.07 करोड़ हो गई है। एनपीएस और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत प्रबंधन वाली कुल परिसंपत्तियां भी 28.21 प्रतिशत बढ़कर 7,17,467 करोड़ रुपये हो गईं।

केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या में इजाफा
पीएफआरडीए की ओर जारी बयान में कहा गया कि इससे पिछले साल फरवरी 2021 के अंत में यह संख्या 4 करोड़ 14.70 लाख थी। इस तरह पेंशन योजनाओं में शामिल लोगों की संख्या एक साल पहले की तुलना में 22.31 प्रतिशत बढ़ी है। पेंशन नियामक के मुताबिक, एनपीएस में शामिल केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या फरवरी अंत तक करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22.75 लाख हो गई। वहीं, राज्य सरकारों के कर्मचारियों की संख्या 9.22 प्रतिशत बढ़कर 55.44 लाख हो चुकी है। 

युवा सब्सक्राइबरों की संख्या तेजी से बढ़ी 
आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के अनुसार, सामने आया है कि युवा रिटारमेंट के लिए बचत को लेकर अधिक गंभीर हो गए हैं। यही कारण है कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की सदस्यता 18 से 25 आयु वर्ग में बढ़ी है। सर्वेक्षण के अनुसार, सितंबर 2021 तक, 43 फीसदी से अधिक ग्राहक 18 से 25 वर्ष की आयु के थे, जो मार्च 2016 के 29 फीसदी की तुलना में कहीं ज्यादा थे। 

विस्तार

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना के तहत विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओं में ग्राहकों की संख्या फरवरी के अंत में 2022 तक लगभग 22.31 प्रतिशत बढ़कर 5.07 करोड़ हो गई है। एनपीएस और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत प्रबंधन वाली कुल परिसंपत्तियां भी 28.21 प्रतिशत बढ़कर 7,17,467 करोड़ रुपये हो गईं।

केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या में इजाफा

पीएफआरडीए की ओर जारी बयान में कहा गया कि इससे पिछले साल फरवरी 2021 के अंत में यह संख्या 4 करोड़ 14.70 लाख थी। इस तरह पेंशन योजनाओं में शामिल लोगों की संख्या एक साल पहले की तुलना में 22.31 प्रतिशत बढ़ी है। पेंशन नियामक के मुताबिक, एनपीएस में शामिल केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या फरवरी अंत तक करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22.75 लाख हो गई। वहीं, राज्य सरकारों के कर्मचारियों की संख्या 9.22 प्रतिशत बढ़कर 55.44 लाख हो चुकी है। 

युवा सब्सक्राइबरों की संख्या तेजी से बढ़ी 

आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के अनुसार, सामने आया है कि युवा रिटारमेंट के लिए बचत को लेकर अधिक गंभीर हो गए हैं। यही कारण है कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की सदस्यता 18 से 25 आयु वर्ग में बढ़ी है। सर्वेक्षण के अनुसार, सितंबर 2021 तक, 43 फीसदी से अधिक ग्राहक 18 से 25 वर्ष की आयु के थे, जो मार्च 2016 के 29 फीसदी की तुलना में कहीं ज्यादा थे। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा
11
Business

Gold Import: सोने का आयात 2021 में तेजी से बढ़ा, पिछले साल की तुलना में यहां पहुंचा आंकड़ा

10
Desh

यूपी चुनाव: कांग्रेस की पंखुड़ी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर, पर 10 फीसदी वोट भी नहीं मिले, अर्चना की जमानत जब्त हो गई

To Top
%d bloggers like this: