Sports

इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता: महिला, पुरुष वर्ग की ओवलऑल ट्रॉफी सुंदरनगर के नाम

सार

गरुवार को 55 किलोग्राम भार वर्ग में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की ऋतिका शर्मा ने स्वर्ण, बैजनाथ की गीतांजलि ने रजत, बिलासपुर की शिवानी ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 57 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की  सोनिका ने स्वर्ण, सुंदरनगर की निशा ने रजत और सोलन की भावना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 

ओवलऑल ट्रॉफी सुंदरनगर के नाम
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय की अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष और महिला की ओवर ऑल ट्रॉफी मेजबान महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर ने अपने नाम की। गरुवार को 55 किलोग्राम भार वर्ग में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की ऋतिका शर्मा ने स्वर्ण, बैजनाथ की गीतांजलि ने रजत, बिलासपुर की शिवानी ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 57 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की  सोनिका ने स्वर्ण, सुंदरनगर की निशा ने रजत और सोलन की भावना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 

59 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की ऋषिका ने स्वर्ण, सुंदरनगर की प्रियंका ने रजत, संजोली की ज्योति ने कांस्य पदक, 62 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर की कोमल ने स्वर्ण, सोलन की दीक्षा ने रजत और नूरपुर की पल्लवी ने कांस्य पदक हासिल किया। 53 किलोग्राम भार वर्ग में एमएलएसएम सुंदरनगर की बनिता कुमारी ने स्वर्ण, मंडी की कुसुम ने रजत, पालमपुर की पारुल ने कांस्य पदक जीता। 

68 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर की शीतल वर्मा ने स्वर्ण और सलोनी राणा ने रजत पदक, 72 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की दिवांशी ठाकुर ने स्वर्ण, सुंदरनगर की आंचल ठाकुर ने रजत पदक, 76 किलो में हमीरपुर की कृतिका जम्वाल ने स्वर्ण और सुंदरनगर की दीया कुमारी ने रजत पदक, 50 किलो में बिलासपुर की प्रीति ने स्वर्ण, सुंदरनगर की शगुन ने रजत पदक जीता। पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम भार में एमएलएसएम सुंदरनगर के अजय कुमार ने स्वर्ण, मंडी के अंकुश ने रजत, नूरपुर के राहुल ने कांस्य पदक जीता।

61 किलोग्राम भार में सुंदरनगर के यशवंत ठाकुर ने स्वर्ण, ऊना के विशाल ने रजत और बिलासपुर के वासुदेव ने कांस्य पदक, 65 किलोग्राम में सुंदरनगर के प्रवीण कुंडू ने स्वर्ण, हमीरपुर के सूरज ठाकुर ने रजत व नूरपुर के प्रत्युश ने कांस्य पदक जीता। 79 किलोग्राम भार में हमीरपुर के महेश ठाकुर ने स्वर्ण, सुंदरनगर के गिरीश चौधरी ने रजत व अंब के अभिषेक रायजादा ने कांस्य पदक जीता। 74 किलोग्राम में एमएलएसएम सुंदरनगर के ललित कुमार ने स्वर्ण, बिलासपुर के हरप्रीत ने रजत पदक, 70 किलोग्राम में हमीरपुर के नवीन कुमार ने स्वर्ण व नालागढ़ के शुभम ने रजत पदक जीता। समापन अवसर पर  एमएलएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

डिग्री कॉलेज इंदौरा में पुरुष और महिला वर्ग की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई। इसमें प्रदेश के 11 कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन 55 किलो भार में नादौन कॉलेज के उरुण पटेल ने पहला, एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के मनीष ने दूसरा और धर्मशाला कॉलेज के चिराग शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।  61 किलो भार में नालागढ़ कॉलेज के याद राम ने पहला, देहरी कॉलेज के अक्षित शर्मा ने दूसरा और इंदौरा कॉलेज के आदेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

67 किलो भार में इंदौरा कॉलेज के शेखर ने पहला, धर्मशाला कॉलेज के सागर ने दूसरा और धर्मशाला कॉलेज के अनिक राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 109 किलो भार में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के अमित कुमार ने पहला, इंदौरा कॉलेज के चिराग गुलेरिया ने दूसरा और अंब कॉलेज के भरत ने तीसरा स्थान हासिल किया। विधायक इंदौरा रीता धीमान की अध्यक्षता में इस खेल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रेफरी प्रदीप शर्मा, राजेश सिंघल, पवन पटियाल, ऋषि दिलबारिया, राजेश कुमार, अश्वनी शर्मा, मनोहर लाल, कॉलेज इंदौरा के प्रधानाचार्य राजकुमार जमवाल मौजूद रहे।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय की अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष और महिला की ओवर ऑल ट्रॉफी मेजबान महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर ने अपने नाम की। गरुवार को 55 किलोग्राम भार वर्ग में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर की ऋतिका शर्मा ने स्वर्ण, बैजनाथ की गीतांजलि ने रजत, बिलासपुर की शिवानी ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 57 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की  सोनिका ने स्वर्ण, सुंदरनगर की निशा ने रजत और सोलन की भावना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 

59 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की ऋषिका ने स्वर्ण, सुंदरनगर की प्रियंका ने रजत, संजोली की ज्योति ने कांस्य पदक, 62 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर की कोमल ने स्वर्ण, सोलन की दीक्षा ने रजत और नूरपुर की पल्लवी ने कांस्य पदक हासिल किया। 53 किलोग्राम भार वर्ग में एमएलएसएम सुंदरनगर की बनिता कुमारी ने स्वर्ण, मंडी की कुसुम ने रजत, पालमपुर की पारुल ने कांस्य पदक जीता। 

68 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर की शीतल वर्मा ने स्वर्ण और सलोनी राणा ने रजत पदक, 72 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर की दिवांशी ठाकुर ने स्वर्ण, सुंदरनगर की आंचल ठाकुर ने रजत पदक, 76 किलो में हमीरपुर की कृतिका जम्वाल ने स्वर्ण और सुंदरनगर की दीया कुमारी ने रजत पदक, 50 किलो में बिलासपुर की प्रीति ने स्वर्ण, सुंदरनगर की शगुन ने रजत पदक जीता। पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम भार में एमएलएसएम सुंदरनगर के अजय कुमार ने स्वर्ण, मंडी के अंकुश ने रजत, नूरपुर के राहुल ने कांस्य पदक जीता।

61 किलोग्राम भार में सुंदरनगर के यशवंत ठाकुर ने स्वर्ण, ऊना के विशाल ने रजत और बिलासपुर के वासुदेव ने कांस्य पदक, 65 किलोग्राम में सुंदरनगर के प्रवीण कुंडू ने स्वर्ण, हमीरपुर के सूरज ठाकुर ने रजत व नूरपुर के प्रत्युश ने कांस्य पदक जीता। 79 किलोग्राम भार में हमीरपुर के महेश ठाकुर ने स्वर्ण, सुंदरनगर के गिरीश चौधरी ने रजत व अंब के अभिषेक रायजादा ने कांस्य पदक जीता। 74 किलोग्राम में एमएलएसएम सुंदरनगर के ललित कुमार ने स्वर्ण, बिलासपुर के हरप्रीत ने रजत पदक, 70 किलोग्राम में हमीरपुर के नवीन कुमार ने स्वर्ण व नालागढ़ के शुभम ने रजत पदक जीता। समापन अवसर पर  एमएलएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: